अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन से चर्चा में हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
रोमांटिक अंदाज में दिखे हुमा-रचित
वायरल हो रहा वीडियो सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक कॉन्सर्ट का है। बैकग्राउंड में उनकी आवाज भी आ रही है। इसी दौरान भीड़ में सबसे आगे हुमा कुरैशी खड़ी दिख रही हैं और पीछे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह भी नजर आ रहे हैं। बाद में देखा जाता है कि रचित सिंह अभिनेत्री के गले में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में दिखते हैं। हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस और उनसे कुछ कहती हैं, फिर दोनों कार्यक्रम का आनंद लेने लगते हैं। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। आपको बताते चलें कि दोनों की तरफ से रिश्ते को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या बोल रहे नेटिजंस?
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कैमरा है बेबी।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘हमेशा के लिए सबसे बेस्ट जोड़ी।’ एक अन्य यूजर ने हिमेशा रेशमिया के इस कॉन्सर्ट को शानदार बताया। इसके अलावा अन्य यूजर्स इस वीडियो पसंद कर रहे हैं और कुछ मजाक में कह रहे हैं कि कैमरा ने देख लिया सब।
हुमा कुरैशी का वर्कफ्रंट
हुमा कुरैशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 13 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई। साथ ही उन्हें इससे पहले ‘महारानी 4’ में देखा गया था। इसके अलावा अभिनेत्री फिल्म ‘थामा’ में दिखी थीं।





