जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है और अगस्त की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 से कई फाइनेंशियल चेंज भी देखने को मिलने वाले हैं. अगर आपके पास देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड है, तो ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, महीने की पहली तारीख से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम बदलने (HDFC Bank Credit Card Rule Change) जा रहा है, जो आपका खर्च बढ़ाने वाला है.
रेंट पेमेंट पर 1% का एक्स्ट्रा चार्ज
1 अगस्त 2024 से देश में लागू होने वाले बड़े बदलावों में से एक फाइनेंस से जुड़ा हुआ है. HDFC Bank Credit Card का इस्तेमाल करने वाले कार्डधारकों पर इसका असर पड़ने जा रहा है. बैंक अब अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स से थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स के माध्यम से किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेगा. ये नियम एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए PayTM, CRED, MobiKwik समेत अन्य थर्ड-पार्टी ऐप के इस्तेमाल से पेमेंट करने पर लागू होगा. बैंक की ओर से मैक्सिमम लिमिट को 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन सेट किया है.
यूटिलिटी लेन-देन के लिए इतना चार्ज
यूटिलिटी लेन-देन (Utility Transactions) को लेकर भी एक्स्ट्रा चार्ज लगाया जा रहा है. हालांकि, 50,000 रुपये के कम के लेन-देन पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इस तरह के पेमेंट की वैल्यू 50,000 रुपये से ज्यादा होना पर 1 फीसदी की दर से चार्ज वसूला जाएगा, यहां भी प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है.
पेट्रोल-डीजल पर शुल्क, बीमा पेमेंट को छूट
फ्यूल ट्रांजैक्शन (Fuel Transactions) को लेकर लागू होने जा रहे नए नियम के तहत अगर कार्डहोल्डर 15,000 से कम का ऑयल पेमेंट करता है, तो फिर कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन इससे अधिक अधिक के लेनदेन के लिए 1 फीसदी का चार्ज देना होगा. बीमा प्रीमियम के भुगतान की बात करें, तो Insurance Payments पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
एजुकेशनल पेमेंट में ये नया नियम
किसी भी तरह के एजुकेशनल पेमेंट्स का भुगतान थर्ज पार्टी ऐप्स के जरिए किए जाने पर यहां भी 1 फीसदी की दर से शुल्क लगाया जाएगा, हालांकि, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीनों के जरिए किए जाने वाले डायरेक्ट पेमेंट पर इस तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इसके अलावा इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट्स को भी इस शुल्क से छूट दी गई है.