बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत फरहाना और नीलम के खाना बनाने को लेकर विवाद से होती है. नीलम लगातार खाना बनाने से मना करती हैं. फरहाना, नीलम को सपोर्ट करने के लिए तान्या से भिड़ती हैं. दोनों के बीच तू तू मैं मैं होती है. अमाल नीलम का सपोर्ट करते हुए गौरव खन्ना को माफी मांगने की बात करते हैं, लेकिन गौरव माफी मांगने से मना करते हैं. नीलम भी उनसे मांगने से मना करती हैं.
वहीं, अश्नूर और अभिषेक तय करते हैं कि वह लंच बनाएंगे. वह फरहाना को जाकर बताती हैं. फरहाना फिर नीलम को लंच के बदले लिविंग एरिया साफ करने के लिए बोलती हैं. इसके बाद, तान्या अमाल और जिशान से पराठा खान को पूछती हैं, दोनों मना करते हैं. जिशान, अमाल से कहते हैं कि वह तान्या से बात नहीं करेंगे. दूसरी तरफ, फरहाना, नेहल और मालती अपने तीनों का ग्रुप बनाने की बात करते हैं. उधर अमाल और शहबाज, मालती को सुंदर बताते हुए गॉशिप करते हैं.
फरहाना डस्टबिन साफ नहीं होने पर गुस्सा होती है. वह डस्टबिन खाली करती हैं और टॉयलेट में घुस जाती है. दूसरी तरफ, मालती किचन एरिया में जाती है और रोटी बनाने की बात करती हैं. नेहल आटा सानती हैं. मालती छोटी रोटियां बनाती हैं और मृदुल रोटियां बनाते हुए जलाते हैं. गौरव रोटियां बेलने का तरीका बताते हैं, लेकिन मालती उन्हें बोलने से मना करती है. फिर नेहल रोटियां बनाना सिखाती हैं.
कुनिका सदानंद, नेहल को चावल बनाने के तरीके को लेकर बोलती हैं. वहीं, तान्या, कुनिका से अमाल के लिए पराठा मांगती है. कुनिका मना करती हैं. बिग बॉस फिर घरवालों को राशन के लिए टास्क देते हैं. इसमें मालती और तान्या के सेशन रखते हैं. इस बीच बाकी सभी को एक प्रैक्टिल टेस्ट होगा. वह फिगर बनाने के लिए कहते हैं. इसके लिए बिग बॉस 1 मिनट का टाइम देते हैं. फरहाना इस फिगर को चेक करके बताएंगी की यह ठीक बना है या नहीं.
मालती प्रणित और फरहाना की हाथ की रेखाएं देखती हैं और उन्हें कुछ सलाह देती हैं. इसके बाद वह अभिषेक और अश्नूर की हाथ की रेखाएं देखती हैं. वह, अभिषेक को झूठा बताते हैं. फिर बशीर और नेहल की हाथ की रेखाएं देखती हैं. इसके बाद तान्या और नीलम का हाथ देखा. नीलम को बताया कि वह ओवर थिकिंग करती है. जबकि तान्या का कहती हैं कि उन्होंने कोई मेहनत नहीं की. फिर गौरव खन्ना का हाथ देखकर कहती हैं कि उन्हें इंडियन खाना बनाने आता है. शहबाज को आलसी बताती हैं. जिशान को प्रैक्टिल कहती हैं. गुंडा टाइप पर्सनैलिटी है. कुनिका को सोर्टेड बताती हैं. मालती का सेशन खत्म होते ही प्रैक्टिकल सेशन शुरू होता है.
टास्क पूरा होने के बाद घरवालों को मिला 80 पर्सेंट राशन
इसके बाद, तान्या मित्तल, अभिषेक, प्रणित और गौरव को मोटिवेशनल स्पीच देती है. फिर मालती और अमाल को मोटिवेट करती हैं. इस बीच शहबाज उनका मजाक उड़ाते हैं. सेशल खत्म होने के बाद प्रैक्टिकल होता है. बिग बॉस बताते हैं कि घरवालों ने 80 पर्सेंट राशन कमाया है. राशन आता है, तो अभिषेक एक पैकेट में गुड़ निकालकर खाते हैं. नेहल नोटिस करती हैं, तो इस पर आपत्ति जताई. फरहाना, नेहल, अमाल, कुनिका अभिषेक के इस व्यवहार पर आपत्ति जताते हैं. फिर एक साइड में बैठकर अभिषेक, अश्नूर की हाथ की रेखाएं देखते हैं और मजाक उड़ाते हैं.
चुड़ैल बनीं फरहाना भट्ट
वहीं, तान्या मित्तल, आकर जिशान को मनाती हैं. उन्हें सॉरी बोलती हैं. शहबाज ने मजाक करते फरहाना को पूल में धक्का दिया. इसके बाद फरहाना अपने बिखरे बालों और गीले कपड़ों के साथ घरवालों को डराती है. वह चुड़ैल बन कर डराती हैं. वह शहबाज को तकिये से मारती हैं. नीलम फरहाना से डरती हैं.
46वें दिन शुरुआत
46वें दिन की शुरुआत ‘व्हाइट इज योर मोबाइल नंबर’ गाने से होती है. मालती, अमाल के पास जाकर बात करने की कोशिश करती हैं. अमाल बेड पर लेटे रहते हैं. फिर मालती जिशान के पास जाकर अगले हफ्ते के कैप्टन बनने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में चर्चा करती हैं. फिर कुनिका, मालती को किचन में रहने के लिए बोलती है. अभिषेक और अश्नूर किचन की तरफ जाते हैं. किचन में काम करने से पहले अभिषेक की आरती होती है. कुनिका, अभिषेक और अश्नूर के साथ किचन में नाचती हैं.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप