जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 7 जनवरी 2023 (रविवार) को सहायक आचार्य, पुस्ताकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रषिक्षण अनुदेषक परीक्षा (काॅलेज षिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन जयपुर शहर के 180 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर श्री प्रकाष राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 5 जनवरी एवं 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक एवं 7 जनवरी को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।
Read More:-शर्लिन चोपड़ा ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में मारे बोल्ड पोज, देख कर लगी ठण्ड Photo and Video
उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, षिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
