Rohit Sharma record: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है. भारत की जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और 84 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा ने भी बतौर कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो इससे पहले कभी किसी कप्तान के नाम दर्ज नहीं हुआ था.
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. 2024 में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था, और अब 2025 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है.
क्या रोहित दिला पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2013 में खेल था. उस समय धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे. इस बार रोहित, भारतीय टीम के कप्तान हैं. कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने भारत को 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है. अब एक बार फिर रोहित के पास इतिहास रचने का मौका होगा. 9 मार्च को भारतीय टीम दुबई में ही चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने मैदान पर उतरने वाली है
कोहली ने रचा इतिहास, भारत की शानदार जीत
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 265 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया.
टीम इंडिया के लिए एक बार फिर विराट कोहली संकटमोचक बने.उन्होंने 98 गेंद में शानदार 84 रन बनाए. हालांकि, दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में कोहली का एक और शतक देखने से दर्शक वंचित रह गए. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही विराट शतक तक नहीं पहुंच पाए. लेकिन, उनकी 84 रनों की पारी ने टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया.विराट ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए.
265 रनों का पीछा करने के लिए ओपनर के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरे थे। दोनों से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। दोनों ने शुरुआत के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले. लेकिन, 30 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका शुभमन गिल के तौर पर लगा. इसके बाद क्रीज पर रोहित के साथ पारी को संभालने के लिए रन मशीन विराट कोहली पहुंचे. रोहित और विराट के कंधों पर पूरा भार था. रोहित अच्छे लय में दिख रहे थे. लेकिन, 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्विप मारने के चक्कर में आउट हो गए.भारत का स्कोर अभी 43 रन ही था। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद विराट का साथ देने क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए.
अय्यर ने विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ढीली गेंदों का फायदा उठाया. श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद पर 45 रनों की शानदार पारी खेली.
