Explore

Search

April 28, 2025 3:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर बहाई हाऊस में हर्षोल्लास से मनाया गया रिज़वान का नौवां दिन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर । बहाई समुदाय ने रविवार को बापू नगर स्थित बहाई हाउस में पवित्र त्योहार रजवान के नौवें दिन को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। समारोह के सामूहिक सामूहिक प्रार्थनाओं में शामिल लोगों ने सामूहिक सांस्कृतिक समुद्र का सृजन किया।

कार्यक्रम का संचालन हनुमान वर्मा और हर्ष मीना ने किया। अनुज अनंत ने रिजवान उत्सव की विशेष प्रार्थनाएं, सम्राटों को और भी आध्यात्मिक बनाया। रामेश्वर प्रसाद ने रिजवान पर्व के आध्यात्मिक महत्व और भाई धर्म में अपने विशिष्ट स्थान पर प्रकाश डाला, जिसमें उपस्थित लोगों को इस पवित्र अवसर की गहनता से अलग किया गया।

समारोह के अंतिम चरण में भाई युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। गीत, संगीत और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों ने समारोह में जीवंतता भर दी और उपस्थित सभी लोगों को प्रेम, एकता और आनंद के भाव से भर दिया। पूरे कार्यक्रम में एक आध्यात्मिक उल्लास और भाईचारे की भावना दृष्टिगोचर हुई।

Hemraj Bairwa
Author: Hemraj Bairwa

I always remember myself

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर