राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलेने दिल्ली पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस
RG Kar Doctor Murder: कोलकाता मर्डर दिन प्रतिदिन गहराते जा रहा है. इधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर से मुलाकात कर राष्ट्रपति द्रौपदी द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने अपनी दोनों मुलाकातों में कोलकाता की घटना पर जानकारी दी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी वह मुलाकात करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह 10:30 बजे CJI चंद्रचूड़ 3 जजों की पीठ संग करेंगे सुनवाई
दिल्ली-मेडिकल एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष और वकील की मांग पर लेडी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में आज यानी की मंगलवार को 10:30 पर शीर्ष कोर्ट में सुनवाई होगी. सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी.
14 अगस्त की रात को क्या हुआ था, नए प्रिंसिपल ने झाड़ लिया पल्ला
डॉक्टर्स नए और पूर्व प्रिंसिपल पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात को गुंडे क्या करने आए थे. वे सबूत नष्ट करने आये थे. हमें मारा जाता है, पीटा जाता है, बदनाम किया जाता है. अब सवाल है कि हमारी सुरक्षा का जिम्मेदार कौन? वर्तमान प्राचार्य ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. नए प्रिंसिपल कह रहे हैं कि वह अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं. वह स्वास्थ्य भवन से काम करेंगे.जब प्रिंसिपल ही सुरक्षित महसूस नहीं करते तो हमें सुरक्षा कैसे मिल सकती है? पुराने प्रिसिंपल संजय घोष भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाता चुके हैं.
Business Idea: घर बैठे ऐसे करें शुरू…….’स्ट्रॉबेरी का बिजनेस कर देगा मालामाल…..
घटना वाले स्थान से छेड़छाड़, सीबीआई को मिले मल्टीपल फुटप्रिंट
डॉक्टर की रेप और हत्या केस सीबीआई के पास पहुंचने से पहले बहुत खेल हो चुका है. सूत्रों की मानें तो मौका-ए-वारदात को सुरक्षित नहीं रखा गया. यह इस वारदात में अस्पताल की अब तक की सबसे बड़ी लापरवाही है. सेमिनार हॉल पर मल्टीपल फुटप्रिंट मिले हैं, क्योंकि वारदात के बाद सेमिनार हॉल के पास रिनोवेशन करवा दिया गया था. अब शक गहराने लगा थी कि कहीं अस्पाताल कोई बड़ा खेल तो नहीं रच रहा.
संजय घोष का काफी दबदबा था, जिसने भी आवाज उठाई उसकी खैर नहीं
संजय घोष का दबदबा कैसा था, छात्रों की पीड़ा सुन कर आप भी थर्रा जाएंगे. एक छात्र ने बताया, ‘दीदी (पीड़िता) के साथ जो हुआ वह हम में से किसी के साथ भी हो सकता था. आरजी कर में संदीप घोष को प्रिंसिपल बनाए रखने का समर्थन करने वालों को ही गोल्ड मेडल या हाउस स्टाफ की भूमिकाएं मिलीं. जिस किसी ने भी थोड़ी भी आवाज उठाई, उसे काम के अनुचित घंटे दिए गए और हर तरह के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा.’
खुलकर सामने आने लगे छात्र, ऐसे आवाज दबाई जाती थी
पीड़िता के पिता के बाद अब दूसरे छात्र भी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने लगा है. एक स्टूडेंट ने बताया, ‘दूसरे साल तक मेरे नंबर ठीक थे. सब कुछ अच्छा चल रहा था. फिर मैंने हॉस्टल में कॉमन रूम की मांग को लेकर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. फिर मुझे थर्ड ईयर में फेल कर दिया गया, हॉस्टल से भगा दिया गया और सोशली इतना अलग-थलग कर दिया गया कि मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की.’
संदीप घोष को भले ही प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया हो, पर वह हम पर नजर रखे हुए है
एक इंटर्न डॉक्टर ने संदीप घोष का हॉस्पिटल के छात्रों के उसके खौफ के बारे में बताया है. उसने कहा संदीप घोष को भले ही प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया हो, लेकिन उनके समर्थक नजर रख रहे हैं. अगर उन्हें पता चल गया कि मैंने बात की है तो वे मेरी क्लियरेंस रुकवा सकते हैं और मेरा करियर बर्बाद कर सकते हैं. लेकिन हम कब तक इस डर में जी सकते हैं?
यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर हमला है- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व BAR एसोसिएशन प्रेसिडेंट
वकील के सीजेआई को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि यह मामला केवल एक निर्दोष के जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन ही नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर हमला है क्योंकि यह न्याय और मानवता के आदर्शो का घोर आपमान है, जिसे हमारा संविधान बरकरार रखता है.
सप्रीम कोर्ट का स्वतः संज्ञान, CJI चंद्रचूड़ की पीठ करेंगी सुनवाई
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रोहित पांडेय और वकील उज्ज्वल गौड़ ने सीजेआई को पत्र लिखा था. इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट आज 20 अगस्त को सुनवाई करेगा. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी.