सुरेन्द्रनगर। ऑल इंडिया एस सी एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के ब्रांच कार्यालय में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। राजकोट मंडल के डिविजनल प्रेसिडेंट श्री नमोनारायण मीना ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमणीक भाई राठौड़ द्वारा की गई। डिविजनल प्रेसिडेंट श्री नमोनारायण मीना ने सभी रेल कर्मचारियों को 77 वे गणतंत्र दिवस पर बधाई दी और भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के द्वारा लिखित संविधान को सर्वोपरी मानते हुए संविधान की महत्वता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को मिठाइयां बांट कर मुंह मीठा करवाया गया।दिल्ली। भारत ने आज 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया। कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य परेड में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। वायुसेना के फाइटर जेट्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन’ बनाकर आसमान में धमाल मचा दिया। इस वर्ष की थीम ‘वंदे मातरम् के 150 साल’ रही, जिसके तहत सांस्कृतिक झांकियों में भारत की विविधता और एकता झलकी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ध्वजारोहण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराया। अंतरराष्ट्रीय अतिथि के रूप में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। परेड के अंत में गुब्बारे छोड़े गए और ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंजे।






