Explore

Search

December 21, 2024 9:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नया नाम हैं Renuka Jagtiani, जानिए कहां से की पढ़ाई

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

फोर्ब्स (Forbes) ने बुधवार को 2024 के लिए ‘विश्व के अरबपतियों’ की अपनी सूची जारी की है, जिसमें 200 भारतीयों को शामिल किया गया, जो पिछले साल 169 से अधिक है. लिस्ट में शामिल भारतीयों ने $954 बिलियन की आश्चर्यजनक संपत्ति अर्जित की, जो पिछले वर्ष 169 अरबपतियों के पास मौजूद $675 बिलियन से उनकी संपत्ति में 41% ज्यादा है. लिस्ट में शामिल 200 भारतीयों में से 25 पहली बार इसमें शामिल हुए हैं. इन 25 नए अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबरपर  रेणुका जगतियानी (Renuka Jagtiani) का नाम है. वहीं देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में वे 44वें नंबर पर हैं.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
कौन हैं रेणुका जगतियानी?

70 वर्षीय रेणुका जगतियानी, लैंडमार्क ग्रुप की सीईओ (Landmark Group CEO) हैं, जिनकी कुल संपत्ति 4.8 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. मल्टीनेशनल कंज्यूमर कंपनी लैंडमार्क ग्रुप की स्थापना उनके दिवंगत पति मिकी जगतियानी ने 1973 में की थी और मई 2023 में उनके निधन के बाद रेणुका ने इसे संभाला. लैंडमार्क ग्रुप के लिए 50,000 से लोग काम करते हैं.

रेणुका जगतियानी ने कहां से की है पढ़ाई?

देश के अमीर लोगों में शुमार रेणुका जगतियानी ने साल 2009 में मुंबई यूनिवर्सिटी (University of Mumbai) से आर्ट्स में बैचलर की डिग्री हासिल की थी.फोर्ब्स की 2024 रिच लिस्ट में शुमार रेणुका जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप को आगे बढ़ाकर बुलंदियों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. बिजनेस सेक्टर में उनके काम को देखते हुए साल 2007 में आउटस्टैंडिंग एशियन बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर और 2012 में बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर जैसे पुरस्कारों से रेणुका को सम्मानित किया जा चुका है.

रेणुका जगतियानी का परिवार

रेणुका जगतियानी के तीन आरती, निशा और राहुल हैं, जो लैंडमार्क में ग्रुप डायरेक्टर भी हैं. आज मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप के करीब 24 देशों में कंपनी के 2200 से अधिक स्टोर हैं.  पति से दुबई में मिले कारोबार को भारत में आगे बढ़ाने में भी रेणुका की अहम भूमिका रही.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर