Explore

Search

January 15, 2026 9:27 pm

भारतीय फुटबॉल में राहत: ISL 14 फरवरी से शुरू होगा, सभी 14 क्लब लेंगे हिस्सा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली, 7 जनवरी 2026: भारतीय फुटबॉल में महीनों से चले आ रहे संकट के बादल आखिरकार छंट गए हैं। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इंडियन सुपर लीग (ISL) का 2025-26 सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा। इसमें सभी 14 क्लब हिस्सा लेंगे, जिसमें पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान और ईस्ट बंगाल भी शामिल हैं।

खेल मंत्री मांडविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ISL को लेकर काफी अटकलें लग रही थीं, लेकिन आज सरकार, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और सभी 14 क्लबों की बैठक हुई। हमने फैसला किया है कि ISL 14 फरवरी से शुरू होगी और सभी क्लब इसमें भाग लेंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि लीग के आयोजन से भारतीय फुटबॉल को नई ऊर्जा मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बैठक के बाद विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सीजन में ISL में कुल 91 मैच खेले जाएंगे, जो होम-एंड-अवे फॉर्मेट में होंगे। लीग की लॉजिस्टिक्स को क्लबों के साथ मिलकर जल्द फाइनल किया जाएगा। साथ ही, I-लीग भी लगभग इसी समय शुरू होगी, जिसमें सभी 11 क्लब हिस्सा लेंगे और कुल 55 मैच होंगे।

यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कमर्शियल पार्टनर की कमी और कानूनी अनिश्चितताओं के कारण ISL अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई थी। पूर्व कमर्शियल पार्टनर FSDL के साथ मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) समाप्त होने के बाद नया टेंडर भी असफल रहा था। अब AIFF अंतरिम व्यवस्था के तहत लीग चलाएगी। इसके लिए 25 करोड़ रुपये का सेंट्रल पूल बनाया गया है, जिसमें AIFF 14 करोड़ रुपये ISL और 3.2 करोड़ रुपये I-लीग के लिए देगी। भविष्य में कमर्शियल निर्णयों के लिए एक गवर्निंग काउंसिल बोर्ड भी गठित किया जाएगा।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर