नई दिल्ली: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बीते सप्ताह टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में से आठ कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप में 1,66,954.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय जीवन बीमा निगम को सबसे ज्यादा झटका लगा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 33,930.56 करोड़ रुपये घटकर 19,94,765.01 करोड़ रुपये रह गया, जो शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक है.पिछले सप्ताह, बीएसई बेंचमार्क 1,276.04 अंक या 1.57 प्रतिशत गिर गया.
तनिष्क ने जयपुर में तीन दशकों का 1,40,979 परिवारों का मनाया जश्न, यादगार पलों को सम्मानित किया
गिरावट वाली ये कंपनियां
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का MCap 30,676.24 करोड़ रुपये घटकर 7,17,001.74 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 21,151.33 करोड़ रुपये घटकर 7,35,566.52 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस की वैल्यूएशन 20,973.19 करोड़ रुपये घटकर 7,35,277.28 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 19,157.77 करोड़ रुपये घटकर 15,30,469.11 करोड़ रुपये रह गई. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटल 16,993.56 करोड़ रुपये कम होकर 8,33,396.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,975.55 करोड़ रुपये गिरकर 8,25,201.23 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 7,095.87 करोड़ रुपये घटकर 12,56,505.53 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 12,946.24 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,808.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी का मूल्यांकन 8,406.26 करोड़ रुपये बढ़कर 6,19,829.37 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा, जिसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
शुक्रवार को ऐसा रहा कामकाज
बता दें कि शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स 819.69 अंक या 1.03% उछलकर 79,705 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी की 247 अंक या 1.03% बढ़त के साथ 24,364 के लेवल पर क्लोजिंग हुई थी. निफ्टी पीएसयू बैंक 1.92% की तेजी के साथ 6,994 लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी रियल्टी 1.55% की बढ़त के साथ 1,022 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो 1.72% की छलांग लगाकर 25,347 के लेवल पर, निफ्टी आईटी 1.55% के गेन के साथ 39,043 के लेवल पर सेटल हुआ और निफ्टी बैंक 0.65% की बढ़ोतरी के साथ 50,484 के लेवल पर बंद हुआ था.