कोर्ट ने प्रोविजनली नियुक्ति के दिए है आदेश, आदेश की हो रही अवहेलना
जयपुर। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा विवादों के घेरे में आ गई है। रीट लेवल 2 अध्यापक भर्ती परीक्षा जो वर्ष 2022 में आयोजित की गई थी जिसका परिणाम घोषित होने पर अभ्यर्थियों द्वारा कुछ प्रश्नों पर आपत्ति लगाई चुकी कई प्रश्न ऐसे थे जिनमें आंसर सही नहीं थे तो बोर्ड ने एक कमेटी बनाकर दोबारा से आंसर की जारी करने को कहा इसमें लगभग 18 क्वेश्चन ऐसे थे जिनके आंसर बदले गए और कुछ क्वेश्चन ऐसे भी थे जिनको डिलीट भी किया गया जिससे रिवाइज रिजल्ट जारी होने से पूरा रिजल्ट ही रिवाइज हो गया परिणामस्वरूप कई अभ्यर्थियों के नंबर बढ़े तथा कई के नंबर कम हो गए लेकिन जिन अभ्यर्थियों के नंबर अधिक बढ़े हैं उनका कहना है कि हमसे कम नंबर वाले नौकरी कर रहे हैं और हमारे ज्यादा नंबर होने के बावजूद भी हम भर्ती प्रक्रिया से बाहर है।
सरकार द्वारा सुनवाई नहीं करने पर अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट से उनको प्रोविजनली नियुक्ति का आदेश जारी हुआ लेकिन कोर्ट आदेश के बाद भी अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए विभाग के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अभ्यर्थियों ने कहा है कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे शान्ति प्रिय आन्दोलन करके अनशन पर बैठेगें।






