Explore

Search

November 13, 2025 1:12 am

RCB vs DC: कहा- ‘दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 3 खिलाड़ियों पर निर्भर’…..’इस खिलाड़ी ने किया आरसीबी के जीत का दावा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से कुछ ही देर में होगा। लेकिन इस मैच से ठीक पहले आरसीबी के विकेटकीपर- बल्लेबाज जितेश शर्मा ने एक बड़ा दावा कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले को जीत लेगी।

आरसीबी ने अपने घर में इस सीजन में अब तक कोई मैच नहीं जीता है और उसे पहली जीत की तलाश है। अब आरसीबी को दिल्ली के खिलाफ अपने घर में खेलना है और इस मुकाबले से पहले जितेश शर्मा ने विरोधी टीम को चेतावनी दी और इस टीम की एक बड़ी कमजोरी के बारे में बता दिया।

गर्मी के मौसम: नहीं होगा लंच खराब…….’गर्मी में टिफिन पैक करते समय इन बातों का रखें ध्यान…..

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जितेश शर्मा ने कहा कि इस मैच में आरसीबी का पलड़ा भारी है क्योंकि उन्होंने घर से बाहर मुश्किल मैच जीते हैं और बैटिंग लाइनअप में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं डीसी केवल तीन खिलाड़ियों पर निर्भर है। जितेश ने कहा कि हमारा पलड़ा भारी है क्योंकि हमने घर से बाहर मुश्किल मैच जीते हैं। साथ ही हमारी बैटिंग लाइनअप… सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन डीसी में मुझे लगता है कि वे तीन खिलाड़ियों पर निर्भर हैं।

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, आरसीबी स्मार्ट क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने आरसीबी की रणनीति का भी खुलासा किया जिसमें प्रत्येक बल्लेबाज को कुछ खास गेंदबाजों को निशाना बनाने का काम दिया जाता है और बल्लेबाज आंख मूंदकर हावी होने की कोशिश नहीं करते। उन्होंने कहा कि, हम समझदारी से क्रिकेट खेल रहे हैं और हम हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हम सभी की ताकत जानते हैं और टीम प्रबंधन ने हमें अलग-अलग भूमिका दी है। ये ऐसा है जैसे जितेश कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाएगा और बाकी कुछ अन्य गेंदबाजों का ध्यान रखेंगे। हम आंख मूंदकर हावी होने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम कोई जादुई दवाई पी रहे हैं। हम बस अपनी योजना को सही तरीके से लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर