बेंगलुरु में भगदड़ में हुए दुखद हादसे में कई मासूम लोगों की जान जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ा ऐलान किया है. बुधवार 4 जून को पहली बार आईपीएल जीतने के बाद जश्न मनाने के लिए अपने शहर लौटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ये जश्न एक खौफनाक हादसे में बदल गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की बेतहाशा भीड़ में कुचलकर 11 मासूम फैंस की जान चली गई. अब इन मृतकों के लिए RCB ने मुआवजे का ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने हादसे के एक दिन बाद मारे गए फैंस के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस जुट गए थे. इस दौरान स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने पर वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 11 फैंस की जान चली गई जबकि 20 से ज्यादा फैन घायल हो गए. इस घटना ने बेंगलुरु की जीत के जश्न को फीका कर दिया और राज्य सरकार से लेकर RCB टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में आ गए.
हादसे के एक दिन बाद गुरुवार 5 जून को RCB की ओर से मृतकों के लिए आर्थिक मुआवजे का ऐलान किया गया. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया और मृतकों के लिए 10-10 लाख की मदद की घोषणा की. फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा कि बुधवार के हादसे से RCB परिवार बेहद दुखी है और पीड़ितों के साथ अपनी संवेदना जताने के लिए सभी 11 परिवारों को 10-10 लाख के आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने ‘RCB केयर्स’ नाम से एक फंड बनाने का भी ऐलान किया है, जिसके जरिए इस हादसे में घायल हुए फैंस की मदद भी की जाएगी.
