Explore

Search

November 15, 2025 12:36 am

RBI News: आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान, जल्द पढ़ें……..’खबर आपके काम की, अब इस नोट पर आया बड़ा अपडेट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

50 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई ने बड़ा ऐलान किया है। जल्द ही 50 रुपये का नया नोट बाजार में आने वाला है। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (आरबीआई) ने घोषणा की कि वे गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर वाला यह नया नोट जारी करेंगे। मल्होत्रा ​​ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह यह पदभार संभाला था। आरबीआई के मुताबिक, इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोटों जैसा होगा।

सभी मौजूदा 50 रुपये के नोट अभी भी वैध रहेंगे। यह बताना जरूरी है कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोट का माप 66 एमएम* 135 मिमी है और इसका आधार फ्लोरोसेंट नीला है। पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी का चित्रण है, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दशार्ता है।

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

जहाँ तक 2000 रुपये के नोटों की बात है, तो उन्हें प्रतिबंधित हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है, फिर भी लोग अभी भी काफी मात्रा में नोट अपने पास रखे हुए हैं। फइक ने हाल ही में बताया कि 31 जनवरी, 2025 तक इन गुलाबी नोटों में से 98.15 प्रतिशत बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं, जिससे लोगों के बीच अभी भी लगभग 6,577 करोड़ रुपये चलन में हैं।

31 दिसंबर तक आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 6,691 करोड़ रुपये के नोट प्रचलन में थे। आपको बता दें कि 19 मई 2023 को केंद्रीय बैंक ने अपनी स्वच्छ नोट नीति के तहत 2000 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे बंद करने का फैसला किया था।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर