नई दिल्ली. टीवी के सुपरस्टार रवि दुबे अब जल्द ही बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. वो नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में साई पल्लवी ‘सीता’ और रणबीर कपूर ‘राम’ के किरदार में दिखेंगे. हाल ही में रामायण के लक्ष्मण यानी कि रवि दुबे की पत्नी सरगुन मेहता ने कहा कि उन्हें भी एक्टर के इस डेब्यू के बारे में अंत तक नहीं पता था. उन्हें भी तभी पता चला जब पूरी दुनिया को पता चला था.
रवि दुबे और सरगुन मेहता हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के शो द रणवीर शो पर शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान कपल ने अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. रवि की पत्नी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सरगुन मेहता कहती हैं कि रवि ने उन्हें भी रामायण में उनके किरदार के बारे में कुछ नहीं बताया था.
रवि ने पत्नी से छिपाकर रखी थी फिल्म की बात
रणवीर ने सरगुन से पूछा कि क्या वो रामायण के सेट पर गई थीं जिसके जवाब में वो कहती हैं कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान पता ही नहीं था कि रवि ये फिल्म कर रहे हैं. जब ये खबर ऑनलाइन फैल गई तब भी रवि ने उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं बताया था. इस बारे में बात करते हुए वो आगे कहती हैं, ‘हम घर पर काम के बारे में वास्तव में बात नहीं करते. जैसे वह नहीं जानते कि मैं क्या कर रही हूं जब तक मेरे प्रोजेक्ट्स की घोषणा नहीं होती, वैसे ही मुझे भी उनके काम के बारे में तब तक पता नहीं चलता जब तक यह सार्वजनिक नहीं हो जाता.’
सरगुन ने पति रवि को लेकर किए बड़े खुलासे
सरगुन ने ये भी बताया कि आखिरकार उन्हें रवि की इस बड़े प्रोजेक्ट के बारे में पता कैसे चला. वो कहती हैं, किसी ने मुझे अचानक बताया, ‘बधाई हो,रवि…’ और मैंने कहा, ‘श्श्श. मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं – हमें एक-दूसरे को बताने की अनुमति नहीं है, इसलिए मुझे मत बताओ.’ फिर मैंने इसे कहीं पढ़ा, और सोचा, ‘उन्होंने मुझे भी नहीं बताया, इसलिए मैं पूछ भी नहीं सकती!’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो रवि के ड्राइवर से रामायण के सेट के बारे में पूछती थीं. वो कहती हैं कि जब रवि को सबको बताने की अनुमति मिली तो उन्होंने ऑफिशियल तौर पर ये खबर साझा की. वो हंसते हुए एक वाकया साझा करती हैं और कहती हैं कि जब भी वो रवि से पूछती थीं कि कहां जा रहे हो तो वो हमेशा कहते थे कि काम पर जा रहा हूं पर कभी नहीं बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे हैं.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






