ICC T20 Rankings : आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई को जबरदस्त फायदा हुआ है. दाएं हाथ के लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. रवि बिश्नोई ने राशिद खान को पछाड़ दिया है. बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 9 विकेट हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने वह टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी. इस हार के साथ ही भारत ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 रैंकिंग भी जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी छा गए हैं.
Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप