Explore

Search

November 16, 2025 3:37 am

रेटिंग की अपग्रेड……….’YES Bank पर CRISIL Ratings का भरोसा बढ़ा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CRISIL की ओर से यस बैंक (Yes Bank) के लिए एक अच्छी खबर आई है। CRISIL ने बैंक के टियर-2 बॉन्ड्स (Basel III के तहत) और इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड किया है। बैंक के मुताबिक, रेटिंग को CRISIL A/Positive से बढ़ाकर A+/Stable कर दिया गया है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने बैंक के सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट (CD) पर छोटी अवधि की रेटिंग A1+ को दोहराया है।

CRISIL ने कहा कि यस बैंक का एसेट और लायबिलिटी के मोर्चे पर सटीकता लाने पर फोकस बरकरार है और बैंक, कैपिटलाइजेशन को आरामदायक लेवल्स में बरकरार रख रहा है। बैंक के मुनाफे में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) में निवेश पर दबाव, फंडिंग कॉस्ट पर पूरे उद्योग में दबाव और उच्च ऑपरेटिंग खर्चों के कारण बाधित बना हुआ है।

Health Tips: सेहत पर पड़ेगा ये 4 असर………’ठंडा खाना खाने वाले ध्यान दें……..’

बिजनेस मॉडल में किए बदलाव

एसेट को लेकर रेटिंग एजेंसी ने कहा कि Yes Bank ने अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव किए हैं। रिटेल और स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) को दिए जाने वाले लोन, नेट एडवांस का करीब 60% हैं। कॉरेपोरेट लोन के मोर्चे पर भी बैंक छोटी साइज के एक्सपोजर और वर्किंग कैपिटल लोन्स के ज्यादा अनुपात पर फोकस कर रहा है। बेहतर रेटिंग वाले कॉरपोरेट्स को ही बैंक लोन जारी कर रहा है।

लायबिलिटी के मामले में, मार्च 2020 में रिकंस्ट्रक्शन स्कीम के बाद से डिपॉजिट बेस में लगातार सुधार देखा गया है। इसके आगे भी जारी रहने और बैंक को अच्छी स्थिति में बनाए रखने की उम्मीद है। 30 जून 2024 तक यस बैंक के कुल एसेट्स 4,07,697 करोड़ रुपये के थे। कुल ग्रॉस एडवांसेज 2,26,176 करोड़ रुपये के थे और 1,232 ब्रांच थीं। यस बैंक का शेयर 23 अगस्त को बीएसई पर 24.39 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 43 प्रतिशत मजबूत हुई है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर