दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई. एक्शन की मांग को लेकर यूपीएससी एस्पिरेंट्स् लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क से संसद तक तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला गूंज रहा है. इस बीच कोचिंग हादसे मामले में एक थार चालक को गिरफ्तार किया गया है. अब उस थार चालक की पत्नी सामने आई है. थार ड्राइवर मनोज कथूरिया की पत्नी शिमा का कहना है कि उनके पति न तो आरोपी हैं और न ही पीड़ित. न्यूज18 से थार मालिक मनोज की पत्नी शिमा ने कहा, ‘मेरे पति कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जिस तरह से पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है वह गलत है.’ आरोप है कि थार ड्राइवर के गाड़ी चलाने की वजह से कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरा. पुलिक का कहना है कि थार की वजह से ही कोचिंग के बेसमेंट का दरवाजा टूटा और पानी अंदर चला गया.
पत्नी शिमा कहा, ‘जिस जगह ये घटना हुई, वहां और भी लोग मौजूद थे. पुलिस वाले जब हमारे दरवाजे पर आए तो जाहिर सी बात है कि मैं और मेरे पति घबरा गए. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि कोई आपराधिक मामला नहीं बनेगा, बस पूछताछ है. उन्होंने मेरे पति को उसी गाड़ी में चलने को कहा. हमे यकीन था कि पूछताछ के बाद, जो कि बस 20 मिनट की बात थी, वो जल्दी ही वापस आ जाएंगे. लेकिन 20 मिनट बाद मेरे ससुर को मेरे पति का फोन आया कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. हम सब घबरा गए. हम पुलिस स्टेशन पहुंचे. हमें बहुत देर तक पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है, क्या आरोप हैं.’
Sawan 2024: जानें इससे जुड़ी कथा…..’भगवान शिव ने सिर पर क्यों धारण किया हुआ है चंद्रमा…….’
‘मेरे पति पर गंभीर धाराओं में केस’
उन्होंने आगे कहा, ‘बाद में पता चला कि उन पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें सबसे गंभीर धारा 105 और 304 है, जो कि जमानती नहीं है. अगले दिन हमारे वकील ने कई बार FIR की कॉपी मांगी, लेकिन हर बार मना कर दिया गया. कहा गया कि यह संवेदनशील मामला है. हमें FIR की कॉपी जज के सामने पेशी के दौरान दी गई. हमारे वकील को तैयारी का भी मौका नहीं मिला. हमने वो वीडियो भी देखा है. उसमें गाड़ी उस जगह से गुजरती है तो पानी तो छिटकता है, लेकिन वहां और भी लोग खड़े हैं, जिन्हें कुछ नहीं होता.
पत्नी ने किया पति का बचाव
पुलिस के आरोप पर उन्होने कहा, ‘पुलिस का कहना है कि मेरे पति की गाड़ी तेज रफ्तार में थी. लेकिन अगर आप वीडियो देखें तो गाड़ी तेज नहीं है. ब्रेक लाइट लगातार जल रही थी. आप वीडियो में गाड़ी के पीछे लाल रंग की रोशनी देख सकते हैं. इसका मतलब है कि वो ब्रेक भी लगा रहे थे. ऐसे में, जब पानी कार के बोनट तक आ जाए तो कोई भी जानबूझकर ऐसी स्थिति में नहीं फंसना चाहेगा. जब उन्हें एहसास हुआ कि पानी बोनट तक आ गया है तो पीछे हटने में बहुत देर हो चुकी थी. आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता था, जो उन्होंने किया और जो कोई भी ड्राइवर करता.’