Explore

Search

November 12, 2025 6:04 pm

रणजी ट्रॉफी 2025-26: जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली पर पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की – कमरान इकबाल के नाबाद 133 रनों ने रचा इतिहास

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

परास डोगरा की अगुवाई में जम्मू और कश्मीर ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली पर अपनी पहली रणजी ट्रॉफी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. कमरान इकबाल के नाबाद 133 रनों की बदौलत जम्मू और कश्मीर ने 179 रनों का लक्ष्य आखिरी दिन महज 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम की जीत में पारस डोगरा, अकीब नबी, कमरान इकबाल और वंशज शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. रणजी ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा रहे अकीब नबी एक बार फिर से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ले उड़े.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त स्कोर 2 विकेट पर 55 रन था और आखिरी दिन इकबाल टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया. उनका साथ वंशज शर्मा ने दूसरे छोर पर टिक कर दिया. उन्होंने 60 गेंद में आठ रन बनाए लेकिन लंबे समय तक विकेट संभाले रखा. वह पारी के 38वें ओवर में आउट हो गए. ओपनर इकबाल ने लगातार बाउंड्री लगाते हुए जम्मू और कश्मीर को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनके 147 गेंदों में 133 रनों की पारी में 20 चौके और तीन छक्के शामिल थे. दूसरे छोर पर कप्तान डोगरा 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

पहले दिन से तीसरे दिन तक क्या हुआ?

8 नवंबर को पारस डोगरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अकीब नबी ने पांच विकेट लिए जिससे दिल्ली की टीम 69 ओवर में 211 रन पर सिमट गई. कप्तान आयुष बडोनी, आयुष डोसेजा और सुमित माथुर ने अर्धशतकीय पारी ने टीम को शर्मसार होने से बचाया. जवाब में मेहमान टीम ने 46 रन पर चार विकेट खो दिए. लेकिन डोगरा और अब्दुल समद की साझेदारी ने उन्हें संभाला. समद ने 85 रन बनाए जबकि डोगरा ने शतक पूरा किया. सिमरजीत सिंह ने छह विकेट लेकर जम्मू और कश्मीर को 91.2 ओवर में 310 रन पर आउट कर दिया.

 

दूसरी पारी में भी दिल्ली की बल्लेबाजी फ्लॉप रही . अच्छी शुरुआत को बैटर बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. बडोनी और डोसेजा ने फिर से अर्धशतक बनाए लेकिन अचानक ही बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. दिल्ली का स्कोर वक्त 3 विकेट पर 244 रन था और पूरी टीम 277 रन पर सिमट गई. वंशज ने छह विकेट लेकर टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया.

 

जम्मू और कश्मीर का यादगार प्रदर्शन

यह जम्मू और कश्मीर की चार मैचों में दूसरी जीत है. उनके नाम 14 अंक हैं और वे ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर हैं, केवल मुंबई से पीछे जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं, दिल्ली छठे स्थान पर है और अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. तीन ड्रॉ के बाद, यह उनका सीजन का पहला हार है. जम्मू और कश्मीर का अगला मुकाबला 16 नवंबर से घरेलू मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ होगा. यह सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2025-26 के ब्रेक से पहले आखिरी मैच होगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर