Explore

Search

October 15, 2025 8:51 pm

Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे अरुण गोविल को देख लोगों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, किसी ने छुए पैर तो कोई लेने लगा सेल्फी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहा है। लेकिन उसके 7 दिन पहले से ही यानी 16 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो गया है। इस बीच मेहमान भी पहुंचने लगे हैं। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर फेमस हुए अरुण गोविल और सीता बनीं दीपिका चिखलिया दोनों ही अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं। ऐसे में दोनों ने वहां से वीडियो शेयर किया है। अरुण गोविल को तो देख लोगों ने उन्हें प्रणाम किया और उनके पैर तक छुए।

अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हुए हैं और चारों तरफ ‘जय श्री राम’ के नारे लग रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘राम नाम कर अमित प्रभावा, संत पुरान उपनिषद गावा। आज विमान द्वारा अयोध्या जी के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उतरने के उपरांत के कुछ दृश्य… बहुत ही सुंदर एयरपोर्ट है। जय श्रीराम।’

31 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा आपका FASTag, करे जल्दी से ये काम, जानें किन यूजर्स पर पड़ेगा असर?

अरुण गोविल को देख लगे जयकारे और नारे

अरुण गोविल जब एयरपोर्ट पर उतरे तो लोगों ने उनको घेर लिया। वहां भी उनके साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी और ‘जय श्री राम’ कहकर उनका अभिनंदन किया। वहीं बाद में ‘सियावर रामचंद्र की जय’ कहकर जयकारे लगाए। कुछ ने तो ये भी कहा कि हमेशा उन्होंने एक्टर को टीवी पर देखा था और आज प्रत्यक्ष रूप से देखा तो बहुत अच्छा लगा।

लोगों ने छुए अरुण गोविल के पैर

वीडियो में कुछ लोग अरुण गोविल को गेंदे के फूल की माला और अंगवस्त्र गले में पहनाया। साथ ही एक्टर के पैर भी छुए और हाथ जोड़कर आशीर्वाद भी लिया। सुरक्षाबलों की मदद से अरुण को हालांकि एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और वह कार में बैठकर सुरक्षित मंदिर परिसर के लिए रवाना हुए। इस क्लिप को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘पुष्पक विमान में सवार होकर राम अयोध्या पधारे हैं।’ एक ने कहा, ‘लोग आज भी आप में श्रीराम की छवि देखते हैं। राम नाम से पहला चेहरा आपका ही ध्यान में आता है!!’

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर