RAKUL AND JACKKY WEDDING DATE: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Rakul Jackky Marriage Venue: दोनों की शादी आईटीसी ग्रैंड गोवा में होने जा रही है। गोवा के शांत इलाके में बसी ये लग्जरियस प्रॉपर्टी अपनी हॉस्पिटैलिटी और खास वाइब के लिए जानी जाती है।
Rakul Jackky Grand Wedding: आईटीसी ग्रैंड गोवा अरोसिम के किनारे पर बसा है। ये 246 कमरों वाला रिसॉर्ट 45 एकड़ के हरी-भरी जमीन पर बसा है।ये अपने खास इंडो-पुर्तगाली डिजाइन के लिए फेमस है।
Rakul Jackky Wedding Cost: Makemytrip.com के अनुसार आईटीसी ग्रैंड गोवा में एक कमरे की कीमत टैक्स मिलाकर ₹19,000 से शुरू होती है। एक रात रुकने का किराया ₹75,000 प्लस टैक्स तक जा सकता है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हाल ही में देश के बाहर की डेस्टिनेशंस से इंडिया की खास लोकेशन के कंपेरिजन के बाद ये फैसला लिया।
Rakul Jackky Wedding Functions:गोवा में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी तीन दिनों तक चलेगी। जिसमें प्री-वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और शादी 21 फरवरी को होगी।
Rakul Jackky Eco Friendly Wedding:जैकी और रकुल की शादी पूरी तरह से इकोफ्रेंडलि रहेगी। सॉर्स के मुताबिक दोनों ने ऑनलाइन वेडिंग इनविटेशन भेजे हैं। शादी में किसी भी तरह के पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उनके पास एक ऐसा बोर्ड है जो कार्बन फुटप्रिंट को मैप करता है। शादी के बाद कार्बन फुटप्रिंटिंग को चेक कर कपल को बताया जाएगा कि कितने पेड़ उन्हें लगाने हैं।
Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप