Explore

Search

November 14, 2025 11:42 am

रजत पाटीदार-रियान पराग को मिला मौका……’टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोट के चलते बाहर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी का आगाज हो चुका है, बड़ी खबर ये है कि पहले ही मैच में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के कप्तान नहीं खेल रहे हैं. सेंट्रल जोन के कप्तान ध्रुव जुरेल और ईस्ट जोन के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं क्योंकि दोनों को चोट लगी हुई है और दोनों 100 फीसदी फिट नहीं हैं. रिपोर्ट की मानें तो सेंट्रल जोन के कप्तान ध्रुव जुरेल को मैच से ठीक पहले कमर में चोट लग गई थी और इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें मैच में नहीं खेलने की सलाह दी.

Weight Loss Tips: नहीं होगी कोई परेशानी…..’वेट लॉस करने से पहले जान लें ये बातें……

ध्रुव जुरेल बाहर

ध्रुव जुरेल पर रिपोर्ट है कि प्रैक्टिस के दौरान उनकी मांसपेशियां खिंच गई थी जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई. ध्रुव जुरेल एशिया कप के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में भी शामिल हैं इसलिए उन्हें लेकर चयनकर्ता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. ध्रुव जुरेल की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार सेंट्रल जोन की कमान संभाल रहे हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन की जगह रियान पराग कप्तान

ईस्ट जोन के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन भी पहले राउंड में खेलने नहीं उतरे क्योंकि उन्हें मैच से ठीक पहले फ्लू हो गया. ईश्वरन पूरे इंग्लैंड दौरे पर बाहर बैठे रहे ऐसे में उनके लिए ये मैच बेहद अहम था लेकिन बुखार ने उन्हें झटका दे दिया. ईश्वरन की जगह रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई. ईस्ट जोन पहले से ही तेज गेंदबाज आकाश दीप और ईशान किशन की गैरमौजूदगी से जूझ रहा था अब ईश्वरन के बाहर होने से उसकी टीम को और बड़ा झटका लगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर