Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है. प्रदेश में बीते दिनों खूब बारिश के साथ ओले गिरे, जिसके बाद आसमान में बागल छाए हुए थे. वहीं, अब आसमान से बादल छट चुके हैं और मौसम एकदम साफ हो गया है.
मौसम में बदलाव होने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. साथ ही दिन और रात के पारे में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों मौसम साफ हो गया है लेकिन इस महीने के अंत के हफ्ते में पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं.
बीतों दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश का मौसम बना हुआ था. इसके साथ ही आसमान में काले बादल आ जा रहे थे. ये दौर अब खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. आने वाले तीन दिन तक मौसम शुष्क रह सकता है.
मौसम विभाग ने मौसम का हाल बताते हुए कहा है कि 27 अक्टूबर तक किसी भी जिले में बारिश नहीं होने की आशंका है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, अब प्रदेश में सुबह-शाम की हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी बढ़ने लगेगी.
धौलपुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया. बाड़मेर में 37.0 डिग्री, जैसलमेर में 36.4, जोधपुर में 36.4 डिग्री, बीकानेर में 35.2 डिग्री, चूरू में 34.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 36.0 डिग्री और माउंट आबू में 26.0 डिग्री पारा दर्ज किया गया.
इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ में 34.7 डिग्री, जयपुर में 34.6 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, पिलानी में 34.3 डिग्री, कोटा में 35.3 डिग्री, अजमेर में 32.1 डिग्री और भीलवाड़ा में 34.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.