Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी कुछ जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें, तो आज बारिश का आखिरी दिन है. इसके बाद कल यानी बुधवार से प्रदेश का मौसम बदल जाएगा और ठंड दस्तक देगी.
कल से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में आज कहीं-कहीं मेघ गर्जन व हल्की बारिश की संभावना है. उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर 15 अक्टूबर को भी दर्ज होने की संभावना है. 16 अक्टूबर से प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है.
Bigg Boss 18: ऐसा था एक्टर का रिएक्शन………’मल्लिका शेरावत ने नेशनल टीवी पर किया सलमान खान को KISS
राजस्थान में ठंड की होगी एंट्री
राजस्थान में 15 अक्टूबर से बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. ऐसे में अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगने के बाद कल से मौसम में ठंडक घुल जाएगी. सुबह और शाम को मौसम ठंडा रहेगा.
14.8 डिग्री तक गिरा पारा
वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सर्वाधिक वर्षा प्रतापगढ़ में 2 मिमी दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर ( सीकर ) में दर्ज किया गया.