Explore

Search

December 23, 2024 3:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan Rape News: बालिकाओं से ज्यादती को लेकर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan Rape News: पिछले साल विधानसभा चुनाव में बालिकाओं से ज्यादती का मुद्दा हावी रहा, लेकिन स्थिति में अब भी ज्यादा सुधार नहीं आया है। पिछले साल बालिकाओं से ज्यादती के सबसे अधिक मामले जयपुर (शहर), अलवर और कोटा जिलों में दर्ज हुए और इस साल जून तक भी सबसे ज्यादा मामले इन जिलों में ही दर्ज हुए।

राज्य सरकार की ओर से जुलाई में विधानसभा में दिए गए जवाब से यह खुलासा हुआ। इसमें बताया कि वर्ष 2021 से जून 2024 तक नाबालिग बच्चियों से यौन हिंसा व पोक्सो एक्ट के 14731 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 10394 में चालान पेश हो चुका। इनके अलावा 1056 में जांच पूरी नहीं हो पाई।

Health Tips: सेहत को होंगे ये साइड इफेक्ट्स……..’पपीते के साथ इन 5 चीजों को खाने की ना करें गलती……

बीकानेर में स्थिति हुई खराब

पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में वर्ष 2023 में बीकानेर जिला प्रदेश में 11 वें स्थान पर था, जो जून तक के आंकड़ों के अनुसार अब चौथे स्थान पर आ गया है। इस साल बीकानेर ने बालिकाओं से ज्यादती के कलंक में भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर (शहर) व नागौर जिलों को पीछे छोड़ दिया है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर