auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 12, 2025 12:32 am

Rajasthan News: जयपुर में तृप्ति डिमरी पर इस वजह से फूटा महिलाओं का गुस्सा………’मुंह काला करो इसका’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ से चर्चा में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हाल ही में जयपुर में एक इवेंट में नहीं पहुंचीं, जिसकी वजह से उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, तृप्ति डिमरी को जयपुर में एक इवेंट में हिस्सा लेना था। इसके लिए उन्होंने फीस भी ले ली थी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस इवेंट में पहुंची ही नहीं। इवेंट में ना पहुंचने के चलते इवेंट से जुड़ी महिलाओं ने तृप्ति डिमरी का मुंह काला करने की बात कही। उनके पोस्टपर पर कालिख पोती।

Walking Speed and Health Risks: जानें कब क्या मिलता है संकेत…….’आपकी चाल बताती है सेहत का हाल……

तृप्ति पर फूटा महिलाओं का गुस्सा

दरअसल, तृप्ति डिमरी को फिक्की फ्लो संगठन की वूमेन एंटरप्रेन्योर्स के एक इवेंट में हिस्सा लेना था। इवेंट का फोकस नारी शक्ति पर था। इस इवेंट में तृप्ति डिमरी को पहुंचना था, लेकिन वो इवेंट में नहीं पहुंच पाईं जिसकी वजह से समूह से जुड़ी महिलाओं का एक्ट्रेस पर गुस्सा फूटा। साथ ही, उन्होंने तृप्ति की आनेवाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के बहिष्कार की बात कही है।

तृप्ति के खिलाफ दर्ज होगी शिकायत?

रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी ने इवेंट में आने के लिए हां कहा था। इसके लिए उन्होंने 5.5 लाख रुपये की फीस भी तय की थी। इवेंट से जुड़ी एक महिला ने बताया कि इवेंट जब शुरू हुआ तो उनसे कहा गया कि तृप्ति पांच मिनट में वहां पहुंच जाएंगी, लेकिन वो इवेंट में पहुंचीं ही नहीं। इवेंट को आयोजित कराने वाले संगठन का कहना है कि वो तृप्ति के खिलाफ कानूनी मदद लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर को तृप्ति की फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए।

तृप्ति के पोस्टर पर पोती गई कालिख

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक महिला को गुस्से में ये कहते सुना जा सकता है- कोई इसकी फिल्में नहीं देखेगा। वादा करने के बाद ये सेलेब्स इवेंट में नहीं आते हैं। इसको क्या लगता है कि ये कौन है? ये इतनी फेमस भी नहीं है। हम ये देखने आए थे कि ये है कौन? ये सेलेब्रिटी कहलाने के लायक नहीं है।

वहीं, एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि इवेंट के आयोजक स्टेज पर तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर कालिख पोत रहे हैं। वहीं, भीड़ में खड़ी महिलाएं चिल्ला रही हैं- मुंह काला करो इसका। आयोजकों ने बताया कि इवेंट के लिए तृप्ति डिमरी को आधा पैसा भेज दिया गया था। उन्होंने तृप्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login