Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में 11 दिसंबर को CM भजनलाल के काफिले का एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. यह हादसा तब हुआ जब CM भजनलाल का काफिला जयपुर के NRI चौराहे से गुजर रहा था. NRI चौराहे से गुजरते समय CM के काफिले में अचानक एक ट्रैक्सी घुस गई और काफिले की गाड़ियों का आपस में टक्कर हो गया.
CM के काफिले का जब एक्सीडेंट हुआ, तब टैक्सी काफिले की ओर बढ़ी तो सुरेंद्र सिंह उसे रोकने के लिए सबसे पहले आगे बढ़े. इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना टैक्सी के पीछे भागे, लेकिन काफिले की गाड़ी आपस में टकराई तो इसी कड़ी में ASI सुरेंद्र सिंह आ गए.
हादसे में सुरेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी. इलाज के लिए सुरेंद्र सिंह को वैंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सुरेंद्र सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे इतना भयानक था कि अपनी ड्यूटी करते हुए ASI सुरेंद्र सिंह शहीद हो गए.
हादसे में दुर्घटना में दिवंगत ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को राजस्थान सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की है. भजनलाल सरकार ने ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को 2 करोड़ 17 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए पुलिस आयुक्त जयपुर के माध्यम से CM भजनलाल शर्मा को धन्यवाद संदेश भेजा है. ASI सुरेंद्र सिंह के परिवारजनों ने कहा कि दुख की इस घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री न केवल हमारे साथ संवेदनशीलता से खड़े रहे, बल्कि हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया.
हमें अब तक 2 करोड़ 17 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है, जिसके लिए हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही कहा था कि सरकार हर परिस्थिति में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है.






