जयपुर: राजस्थान में बीजेपी के नए मंत्रिमंडल को लेकर 27 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है। बीते 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके दो डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया। इसको लेकर लगातार गया कयासों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि अब 27 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा और इसी दिन शपथ ग्रहण के साथ विभागों का बटवारा भी होगा। पहले फेज में 15 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। इनमें करीब 8 विधायकों का नाम लगभग फाइनल होने की चर्चा है।
कौन से आठ विधायकों के नाम हुए फाइनल
बीजेपी के सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के पहले फेज में 15 मंत्रियों की घोषणा हो सकती है। इनमें आठ विधायकों का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इनमें बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, शैलेश सिंह, नोक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेडम, महंत प्रताप पुरी, डॉ किरोडी लाल मीणा और हरि लाल नागर के नाम शामिल है। सियासत में इन नाम पर लगभग हाई कमान की मोहर मानी जा रही है।