जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश की बहनें और माताएं पूरे प्रदेश में रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी. वे भाइयों को राखी बांधने जाने और वापस आने के लिए मुफ्त में रोडवेज की सेवाएं ले सकेंगी. यह सुविधा राज्य की सीमा के भीतर ही मिलेगी. बहनें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी.
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर आज सुबह-सुबह अचानक राजधानी जयपुर के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण सभी व्यवस्थाएं पड़ी हैं. हालांकि चिकित्सा सेवाएं इमरजेंसी सेवाओं में आती हैं. इमरजेंसी सेवाओं पर प्रदेश में रेस्मा लागू है. रेसमा के तहत हड़ताल आंदोलन धरना प्रदर्शन प्रतिबंध पर है. लेकिन उसकी पालना नहीं हो रही है. डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं से चरमराई हुई है. बावजूद इसके सरकार दो दिन से मामले पर चुप है. मंत्री खींवसर ने वहां मरीजों से फीडबैक लिया. हड़ताल के कारण बड़ी संख्या में ऑपरेशन टाले जा रहे हैं.
घायल स्टूडेंट के माता-पिता पहुंचे अस्पताल
उदयपुर में स्कूल में सहपाठी की ओर से की गई चाकूबाजी में घायल हुए स्टूडेंट के माता-पिता सहित बड़ी संख्या में लोग एमबी अस्पताल पहुंचे हैं. वे छात्र के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए वहां पहुंचे हैं. उसके बाद पीड़ित के माता पिता को अंदर बेटे से मिलाने के लिए ले जाया गया है. वहीं इमरजेंसी के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग उठाई है. अस्पताल में भारी पुलिस जब्ता तैनात है.
Health Tips: सेहत पर पड़ेगा ये 4 असर………’ठंडा खाना खाने वाले ध्यान दें……..’
करौली में दस से छाया हुआ है पीने के पानी का संकट
करौली में हुई भारी बारिश के कारण बीते 10 दिनों से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है. इससे तंग आए लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. करौली के पुरानी नगर पालिका इलाके के वाशिंदों ने यह प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर पेयजल आपूर्ति बहाली की मांग की. जाम की सूचना पर शहर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है.
जयपुर में निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर के जवाहर नगर इलाके में एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. जवाहरनगर के सेक्टर 5 में मोनीलेक हॉस्पिटल को यह धमकी भरा मेल भेजा गया है. ई-मेल में कहा गया है कि अस्पताल में बम प्लांट किया गया है. सूचना मिलने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ और मरीजों में अफरातफरी मच गई. फिलहाल पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम
अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
चाकूबाजी की घटना पर बोले दिलावर-यह पारिवारिक संस्कारों का नतीजा
लेकसिटी उदयपुर के स्कूल में हुई चाकूबाजी की घटना पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. दिलावर ने कहा कि स्कूल में हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. छोटे बच्चों की ऐसी मानसिकता पारिवारिक संस्कार का नतीजा है. आज उदयपुर पहुंचे दिलावर ने इसके साथ ही बताया कि घुमंतु परिवारों के लिए सरकार का बड़ा काम करने जा रही है. घुमंतु परिवारों को 2 अक्टूबर से पहले भूखंड आवंटित कर उनको पट्टे दे दिए जाएंगे. सरकार ने अधिकारियों को सर्वे करने का आदेश दे दिया है. सर्वे का कार्य समयबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा.
कानोता बांध में बहे युवक का 9 घंटे बाद मिला शव
जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी में स्थित कानोता नदी में डूबे युवक का शव का नौ घंटे बाद मिल गया है. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने शव को निकाला. मृतक की पहचान नेमचंद कोहली के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को जयपुर के एएएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वह शनिवार को दो दोस्तों के साथ बांध पर मछली पकड़ने के लिए आया था.
बीकानेर में 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी
बीकानेर जिले के लूणकरणसर इलाके में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. वहां बच्ची के साथ उसकी बुआ ने दरिंदगी करते हुए उसे गर्म चिमटे दाग दिया. इस बच्ची में माता-पिता नहीं हैं. डरी हुई बच्ची ने स्कूल में टीचर को अपनी आपबीती बताई. मारे डर के उसने स्कूल से घर जाने के लिए मना कर दिया. उसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया है.