Explore

Search

December 7, 2025 12:01 am

Rajasthan News: CS सुधांशु पंत ने दिए बड़े संकेत……..’गुरुग्राम की तर्ज पर भिवाड़ी का होगा विकास!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भिवाड़ी को गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित करने के संकेत दिए हैं। जयपुर में सोमवार को आयोजित प्री-इन्वेस्टमेंट समिट में पंत ने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम के नजदीक होने के बावजूद भिवाड़ी का उस तरह का डवलपमेंट नहीं हो पाया, जिसकी जरूरत थी। यहां बहुत अच्छी संभावनाएं हैं, इसलिए इस तरफ फोकस करना होगा। निवेशकों के लिए भी बेहतर संभावना वाला एरिया है।

कार्यक्रम में पंत ने नगरीय निकायों को सुदृढ़ करने की जरूरत जताते हुए कहा कि रूटीन के मामले सरकार के पास नहीं आने चाहिए। जरूरत है कि निकायों पर विश्वास जताते हुए ज्यादातर मामले उनके स्तर पर ही निस्तारण किया जाए। सरकार का काम पॉलिसी फ्रेमवर्क होना चाहिए।

Jaipur News: 17 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन……..’गुलाबी नगर की खूबसूरती देख सकेंगे फोटो एग्जीबिशन में…..

‘दुर्भाग्यवश द्रव्यवती नदी अभी तक विकसित नहीं हो पाई’

द्रव्यवती नदी को लेकर पंत ने कहा कि यह प्रोजेक्ट अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया है। इसमें साफ और परिशोधित पानी बहना था, लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक यह नहीं हो पाया है। संबंधित एजेंसी, अफसरों को देखना होगा आखिर ऐसा क्यों नहीं पाया।

इसकी भी जताई जरूरत

-शहरों में प्रभावी ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम होना चाहिए।
-बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन हो और हर भूखंड का कुछ हिस्सा पौधारोपण के लिए आरक्षित हो।
-सेटबैक में निर्माण गतिविधि को सख्त से रोका जाए।
-स्लम रि-डवलपमेंट की पुख्ता प्लानिंग की जरूरत।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर