Explore

Search

December 6, 2025 7:17 pm

Rajasthan News: इन पदों पर निकलेंगी बंपर भर्तियां……..’विधानसभा में CM भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च बुधवार को विधानसभा में वित्त तथा विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए आगामी वित्त वर्ष में 10 हजार स्कूली शिक्षकों और 4 हजार पटवारियों की भर्ती की घोषणा की है. भजनलाल ने कहा कि राजस्थान दिवस अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाएगा.

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के समय में हुए समस्त अविवेकपूर्ण कार्यों की जांच करवाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने की भी घोषणा की. CM भजनलाल शर्मा ने आगामी वर्ष में वन विभाग में 1750 कार्मिक, 4 हजार पटवारी, 10 हजार स्कूली शिक्षकों की भर्ती और 10 हजार पदों पर पुलिस में भर्ती की घोषणा की है.

भजनलाल शर्मा ने संगठित निजी क्षेत्र में 50 हजार रुपये तक के मासिक वेतन की नौकरी करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से सहायता के रूप में 10 हजार रुपये उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा की.

जानिए क्या है सुंदरता का पैमाना…….’टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं में दीपिका पादुकोण……

साथ ही CNG एवं PNG पर वैट दर घटाकर 7.5 प्रतिशत किए जाने की भी घोषणा की. गरीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ प्रारंभ किए जाने की भी घोषणा की.

यमुना का पानी लाने के ल‍िए DPR तैयार

विधानसभा में CM भजनलाल शर्मा के भाषण के बाद राजस्थान विनियोग विधेयक-2025 और राजस्थान वित्त विधेयक-2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इन विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना जल को राजस्थान में लाने के लिए संयुक्त DPR तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर