Explore

Search

February 4, 2025 8:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News: 2 घंटे में पहुंच जाएंगे प्रयागराज……’जयपुर से महाकुंभ के ल‍िए एक और सीधी उड़ान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan: राजस्‍थान से रोज हजारों श्रद्धालु महाकुंभ में स्‍नान करने के ल‍िए जा रहे हैं. यात्र‍ियों की संख्‍या को देखते हुए स्‍पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर से सीधी प्रयागराज के ल‍िए एक और फ्लाइट उड़ाने का न‍िर्णय ल‍िया है. स्‍पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस पहले ही जयपुर से प्रयागराज के सीधी फ्लाइट उड़ा रहा है. फ्लाइट 11 फरवरी से शुरू होगी.

क्या बिग बॉस 18 के बाद अब होने वाला है धमाल……’रजत दलाल और एल्विश यादव का मिलन……

रोज शाम 5 बजे फ्लाइट भरेगी उड़ान

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्‍ता ने बताया क‍ि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के ल‍िए एक और फ्लाइट जयपुर से उड़ान भरेगी. प्रयागराज के बमरौल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. फ्लाइट संख्‍या SG-2965 11 फरवरी से 28 फरवरी के बीच संचाल‍ित होगी. रोज शाम को 5.05 बजे जयपुर से उड़ा भरेगी. शाम को 7 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी. लगभग 2 घंटे में जयपुर से प्रयागराज पहुंच जाएंगे.

प्रयागराज से सीधे जयपुर के ल‍िए फ्लाइट
इसी तरह से रोज फ्लाइट SG-2966 प्रयागराज से शाम 7.25 बजे उड़ान भरेगी. रात को 9 बजकर 10 म‍िनट पर जयपुर पहुंच जाएगी. लगभग 1 घंटे 45 म‍िनट में प्रयागराज से जयपुर पहुंच जाएंगे. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत म‍िलेगी. जयपुर से प्रयागराज जाने वाली स्‍पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस की दो फ्लाइट चल रही हैं. स्‍पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट डेली जयपुर से उड़ान भरती है. एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट साप्‍ताहि‍क है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर