कोटा. कोटा शहर में फिर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बोरखेड़ा निवासी छात्रा एक कोचिंग सेंटर से जेईई की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी। पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बोरखेड़ा क्षेत्र के 120 फीट रोड शिव विहार निवासी छात्रा निहारिका (18) ने सोमवार सुबह अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। छात्रा अपने कमरे में संदिग्ध हालत में मिली। परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक से उसे मृ़त घोषित कर दिया।
पढाई को लेकर थी तनाव में छात्रा
छात्रा के परिजन विक्रम सिंह ने बताया कि निहारिका 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पहले भी उसने 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन नम्बर कम आने के कारण दुबारा12वीं की परीक्षा दे रही थी। वहीं एक कोचिंग सेंटर से वह जेईई-एडवांस की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी। निहारिका पढ़ाई में अच्छी थी। वह प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई करती थी। लेकिन वह पढ़ाई व एग्जाम को लेकर पिछले कई दिनों से तनाव में थी। 30 जनवरी को उसका जेईई का एग्जाम था।
इसी माह छात्र कर चुका आत्म्हत्या
गौरतलब है कि कोटा में जनवरी माह में ही आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के विलावला गांव निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद जैद मलिक ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। जैद जवाहर नगर क्षेत्र के न्यू राजीव नगर स्थित कंचन रेजिडेंसी में रहकर एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहा था।