दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के अपग्रेडेशन के चलते 20 से 29 जुलाई तक उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान और दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। इस दौरान कुल 27 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, 8 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी और 22 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है। सबसे ज्यादा असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर रूट पर पड़ा है।
सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि बसों से सफर करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। राजस्थान रोडवेज की बस सेवाएं पहले की तरह नियमित रहेंगी, जिससे यात्रियों को दिल्ली जाने का विकल्प बना रहेगा.
मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……
डबल डेकर भी 8 दिन तक बंद
रोजाना हजारों यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने वाली जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एक्सप्रेस (12985/86) को 21 से 28 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक, अप-डाउन मिलाकर प्रतिदिन करीब 2000 यात्री इस ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में महज एक ट्रेन के रद्द होने से ही करीब 70 लाख रुपए के राजस्व नुकसान का अनुमान है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
इसमें जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, सीकर, इंदौर, पोरबंदर, राजकोट, भुज, बांद्रा टर्मिनस, उदयपुर समेत कई स्टेशनों से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर (12985/86) – 21 से 28 जुलाई
बीकानेर-दिल्ली सराय (12458) – 20 से 27 जुलाई
जोधपुर-दिल्ली सराय (22422, 12464) – 21 से 29 जुलाई
सीकर-दिल्ली सराय (14713/14) – 25 जुलाई
इंदौर-दिल्ली सराय (19337/38) – 20, 21, 27, 28 जुलाई
राजकोट-दिल्ली सराय (20913/14) – 24, 25 जुलाई
पोरबंदर-दिल्ली सराय (20937/38) – 22, 24, 26, 28 जुलाई
भुज-दिल्ली सराय (20983/84) – 25, 26 जुलाई
उदयपुर-दिल्ली सराय (22985/86) – 27 जुलाई
22 ट्रेनों का बदला रूट
इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान दिल्ली सराय रोहिल्ला पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, जिससे कई ट्रेनें नई दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती और पटेल नगर होते हुए चलेंगी। इस सूची में ये ट्रेनें प्रमुख हैं:
सियालदाह-बीकानेर (12259) – 23, 27 जुलाई
हावड़ा-बाड़मेर (12323) – 22, 25 जुलाई
बीकानेर-हावड़ा (12372) – 24 जुलाई
अजमेर-जम्मूतवी (12414) – 23 से 27 जुलाई
जैसलमेर-दिल्ली (14088) – 26, 27 जुलाई
कामाख्या-भगत की कोठी (15624) – 25 जुलाई
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर (19270) – 27 जुलाई
ओखा-देहरादून (19565/66) – 25, 27 जुलाई
वाराणसी-साबरमती (20963/64) – 24, 26 जुलाई
बसों से दिल्ली जाना अब प्रमुख विकल्प
रेल सफर पर असर पड़ने के बाद जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बस सेवा बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है। राजस्थान रोडवेज की ओर से हर दिन 65 एक्सप्रेस बसें दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं, जो सिंधी कैंप और ट्रांसपोर्ट नगर से रवाना होती हैं।
11 एसी डीलक्स और सुपर लग्जरी बसें हर दिन उपलब्ध रहती हैं
पहली एसी बस सुबह 7:31 बजे, आखिरी रात 11:59 बजे
हर 2 से 3 घंटे में एक बस सेवा उपलब्ध
16 प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें भी रूट पर सक्रिय हैं
यात्रियों को सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से कन्फर्म कर लें। ट्रेनों के रद्द और डायवर्जन को लेकर स्टेशन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार अपडेट उपलब्ध कराया जा रहा है।
दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजस्थान से दिल्ली की रेल सेवाएं कुछ दिन के लिए बाधित रहेंगी। ऐसे में बसों और अन्य वैकल्पिक साधनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। यात्रियों को सुझाया जाता है कि वे अपनी यात्रा की योजना स्मार्ट तरीके से बनाएं और रूट जानकारी के लिए रेलवे से अपडेट लेते रहें।
