Explore

Search

March 10, 2025 7:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News: ग़लत अवस्था में पकड़े गए 10 लोग…….’जयपुर पुलिस ने 8 स्पा सेंटरों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur Police raids 8 spa centers: जयपुर में फर्जी स्पा सेंटरों पर चल रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एसीपी आदित्य पूनिया के नेतृत्व में ताबड़तोड़ रेड मारी. इस ऑपरेशन के तहत आठ अलग-अलग टीमों ने हैलो किट्टी, वेलिना, जस्ट रिलेक्स, वाइट ऑर्चिड, ऑलिव, गंगा थाई, डिलाइट और अलंतरा स्पा पर छापेमारी की.

आप भी बंद कर दें नहाना तो क्या होगा…….’पांच साल से नहीं नहाया ये डॉक्टर, एक्सपेरीमेंट के लिए किया ऐसा……

अनैतिक गतिविधियों के सबूत मिले

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस को वेलीना थाई स्पा और सन साइन स्पा में अनैतिक गतिविधियों के सबूत मिले हैं. पुलिस ने मौके से पांच पुरुषों और पांच महिलाओं सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

इस पूरी कार्रवाई में SHO मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रभावी भूमिका निभाई. SI श्यामप्रकाश की विशेष भूमिका रही, जबकि SI रेणु, आशा मीणा, ईश्वर, धर्मराज, जितेंद्र और विक्रम सहित अन्य अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर