Explore

Search

October 8, 2025 10:12 pm

Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं की तारीफ की, वजह जानकर हर कोई चौंका

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आज विभागीय अफसरों संग बैठक करने के बाद मीडिया के सामने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े। यह सुनकर मीडिया हैरान रह गया। पर जब कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इसका खुलासा करते हुए कहा अलग से कृषि बजट पेश करने की परंपरा ठीक हैं। क्योंकि प्रदेश में एक बड़ा तबका है, जो खेती से जुड़ा है। अलग से कृषि बजट पेश करने से उन्हें ज्यादा फायदा मिल सकता है। हम भी कोशिश करेंगे कि कैसे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का कोई तुक नहीं है। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पदभार संभालने के बाद पहली बार पंत कृषि भवन पहुंचे और विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री ने विभागीय योजनाओं को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए।

पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की समीक्षा होगी
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा पिछली सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं चलाई थी, उसे आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन इन योजनाओं ने धरातल पर कितना असर पैदा किया है, इसकी समीक्षा होगी।

कलयुगी माँ: गोवा के होटल में स्टार्टअप की CEO ने मासूम बेटे को क्यों मार डाला? ‘हत्यारी’ मां की ये पांच बातें कर देंगी हैरान

किसानहित में नवाचार किए जाएंगे
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आगे कहा किसानहित में क्या नवाचार किए जा सकते हैं, इस पर भी विचार किया जाएगा। किसानों की समस्याओं और मांगों पर गंभीरता से गौर किया जाएगा।

बिचौलियों को खत्म करने की योजना
हॉर्टिकल्चर की योजनाओं में बिचौलियों की वजह से किसानों को फायदा नहीं मिलने के सवाल पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, किसी भी योजना में मीडिएटर खत्म हो, इसके लिए हर योजना को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे सीधा फायदा किसानों को मिलने लगेगा और बिचौलिए खत्म होंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर