Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आया है. जहां एक 5वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मासूम बच्ची की अम्र अभी महज 12 साल थी. परिजनों ने स्कूल संचालकों पर बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल एग्जाम देकर बच्ची दोपहर के बाद घर पहुंची और अपने कमरे में चली गई. उसने खाना भी नहीं खाया और मां से भी कुछ बात नहीं की. मां ने सोचा बच्ची थकी हुई होगी. इसलिए ऐसा बरताव कर रही है. वहीं बच्ची के पिता काम से जल्दी लौट आए और वे पूरे परिवार के साथ खाटू श्याम जी जाने की तैयारी कर रहे थे.
पूजा का सामान खरीदने पिता बाजार गए, तो इस बीच बच्ची ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद शिप्रापथ थाना पुलिस इस केस की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि निजी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है. स्कूल संचालक और अध्यापक पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को बच्ची का पेपर था. इस दौरान उसपर चीटिंग का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि वह क्लास में पर्ची के जरिये चीटिंग कर रही थी.
चीटिंग करते हुए अध्यापिका ने उसे पकड़ लिया और सीधे प्रिंसिपल के पास ले गई. प्रिंसिपल ने बच्ची की पुरानी कॉपी लेकर उसे नई कॉपी दे दी और कहा कि पूरा पेपर दुबारा लिखो. उसके बाद बच्ची को वापिस क्लास में भेज दिया गया.
