जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत नासाज हो गई है. उन्हें राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्ताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टर्स का बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. अभी उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. आज सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल भी अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्हें मंगलवार देर रात को भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया था.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. सीएम के माता-पिता उनके गृह जिले भरतपुर में रहते हैं. गोमती देवी की तबीयत खराब होने पर उन्हें पहले भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. लेकिन तबीयत ज्यादा सुधार नहीं होने पर उन्हें देर रात करीब 11 बजे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था.
सुबह सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे एसएमएस अस्पताल
गोमती देवी का उपचार करने वाले चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उसके इलाज के लिए उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात को जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में उनको सवाई मानसिंह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है. अलसुबह सीएम भजनलाल भी अस्पताल पहुंचे और मां का हालचाल पूछा. वहीं चिकित्सों से उनके उपचार की जानकारी ली. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है.