Explore

Search

November 13, 2025 9:34 pm

Rajasthan Latest News: त्रिवेणी तट पर CM ने देवस्थानों को लेकर लिए कई फैसले…….’राजस्थान कैबिनेट ने महाकुंभ में लगाई डुबकी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan Latest News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार (8 फरवरी) को महाकुंभ 2025 में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में स्नान किया. उनके साथ राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने भी आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद राजस्थान भवन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य की जनता के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

इसके साथ ही राजस्थान महाकुंभ में कैबिनेट बैठक करने वाला दूसरा राज्य बन गया. कैबिनेट की इस ऐतिहासिक बैठक में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विभिन्न सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कुंभ में कैबिनेट बैठक कर यह परंपरा शुरू की थी.

15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……

‘महाकुंभ हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत’

महाकुंभ में स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है. यह हमारे पूर्वजों और संतों की धरोहर है, जिसे पूरी दुनिया सम्मान देती है. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का यहां आना भारत की शक्ति को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान सरकार इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

सीएम ने की योगी सरकार की तारीफ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ की भव्य और अनुशासित व्यवस्थाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने कहा, “योगी सरकार ने महाकुंभ के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं, यह भारत की आस्था और आध्यात्मिक शक्ति का प्रमाण है.”

राजस्थान कैबिनेट ने महाकुंभ बैठक में लिए कई अहम फैसले 

महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान मंत्रिपरिषद ने कई अहम निर्णय लिए. इनमें देवस्थान विभाग से जुड़े विषयों को प्राथमिकता दी गई.

मंदिरों की भोगराग राशि यानी मंदिरों में पूजा-अर्चना और भोग के लिए दी जाने वाली राशि बढ़ाई गई.

अंशकालिक पुजारियों को अब मानदेय 7500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.

मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि स्वीकृत राज्य और राज्य से बाहर स्थित राजस्थान सरकार के अधीन देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए विशेष बजट जारी किया गया.

‘पीएम मोदी पर है लोगों को भरोसा’ 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा करती है. दिल्ली की जनता ने यह विश्वास जताया कि उनके विकास को केवल डबल इंजन सरकार ही गति दे सकती है. इसलिए, उन्होंने ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा को सत्ता सौंपी.”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर