Explore

Search

November 27, 2025 6:23 pm

Rajasthan Budget 2025: इस विभाग में 1050 पदों पर होगी भर्ती…….’राजस्थान बजट में दिया कुमारी की बड़ी घोषणा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
इसके लिए राजस्थान में 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैडपंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही राजस्थान में पेयजल योजनाओं के समुचित संचालन के लिए पेयजल विभाग में 1050 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने एक साल में एक हजार 301 करोड़ रुपए के लागत के कार्यआदेश और 41 हजार करोड़ से ज्यादा के निविदा कार्यान्वित किए गए हैं। 2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे।
इससे पहले दिया कुमारी ने मंगलवार को राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम, निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा मौजूद थे।
विधानसभा में बजट पेश करने से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलायी गई थी। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमारी सरकार ने पिछले बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की। साथ ही अल्प समय में ही उन घोषणाओं को धरातल पर लाने का काम शुरू कर दिया।
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर