Bhajanlal Govt Budget 2025: राजस्थान में भजनलाल सरकार के दूसरे बजट की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसमें भागीदारी में आमजन भी पीछे नहीं है। आमजन अगले बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, भर्तियों में बढ़ोतरी, संविदाकर्मियों के नियमितिकरण, कृषि सब्सिडी, नियमित बिजली सप्लाई और गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी चाहता है। सरकार को अब तक इन अपेक्षाओं सहित अगले बजट के लिए 47 हजार से अधिक सुझाव मिल चुके हैं। अभी 10 जनवरी तक सुझाव भेजे जा सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुझावों का आंकड़ा सवा लाख तक पहुंच जाएगा।
न मुद्दों पर रहा जोर
स्वास्थ्य:
मुफ्त दवा योजना में ज्यादा दवाइयां मिलें, आयुष्मान योजना व राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में आ रही परेशानियां दूर की जाएं।
रोजगार:
भर्तियां अधिक हों, वेतन विसंगति दूर की जाए और संविदाकर्मियों को नियमित करने का रास्ता निकाला जाए।
कृषि:
सब्सिडी से संबंधित व्यवस्थाओं में सुधार हो।
बिजली:
गांवों में और उद्योगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए निर्बाध बिजली सप्लाई की व्यवस्था हो।
Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप