Explore

Search

October 29, 2025 4:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन: गिर्राज प्रसाद मीणा बने प्रदेश सभा अध्यक्ष, 41 वोटों से दर्ज की जीत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दौसा- राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय चुनाव जयपुर में संपन्न हुए, जिसमें दौसा जिले के करनावर बांदीकुई निवासी गिर्राज प्रसाद मीणा ने प्रदेश सभा अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की। उन्हें कुल 150 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चैन सिंह राठौड़ को 109 वोट मिले। इस तरह गिर्राज प्रसाद मीणा ने 41 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की।

जिला अध्यक्ष निरंजन मीणा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और उत्साहपूर्ण रही। गिर्राज प्रसाद मीणा वर्तमान में वन विभाग दौसा में सहायक लेखा अधिकारी प्रथम के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस जीत से दौसा जिले को राज्य स्तर पर विशेष पहचान मिलेगी और लेखा कर्मियों की समस्याओं के समाधान में नई ऊर्जा आएगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संकल्प: समयबद्ध समस्याओं का निराकरण

जीत के बाद मीडिया से बातचीत में गिर्राज प्रसाद मीणा ने कहा, “मैं एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभारी हूं। लेखा से जुड़ी सभी समस्याओं का समय पर निराकरण करवाना मेरी प्राथमिकता होगी।” उन्होंने सरकार से प्रमुख मांगें रखते हुए कहा कि डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) एवं पदोन्नति समय पर होनी चाहिए। साथ ही, ECS ट्रेजरी के माध्यम से लेखाधिकारी पद पर पदोन्नति में 80:20 आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

एसोसिएशन के सदस्यों में इस जीत को लेकर खुशी की लहर है। दौसा जिले के लेखा कर्मियों का मानना है कि गिर्राज प्रसाद मीणा की राज्य स्तरीय जिम्मेदारी से स्थानीय मुद्दे अब तेजी से हल होंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर