Explore

Search

October 16, 2025 10:04 am

Rajasthan 10th Result 2025: क्या फिर से 29 मई को जारी होंगे नतीजे……’राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द ही आने की उम्मीद है. हालांकि अभी बोर्ड ने इसकी तारीख और समय की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने संभवतः 26 मई से 31 मई 2025 के बीच रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. वैसे पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे 29 मई को घोषित किए गए थे. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि इस साल भी रिजल्ट की घोषणा 29 मई को ही हो सकती है. खैर, जब भी रिजल्ट जारी किए जाएंगे, उससे पहले बोर्ड की ओर से इसकी सूचना दी जाएगी.

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद उसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चेक किया जा सकेगा. ऑनलाइन मोड में चेक करने के लिए छात्रों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाना होगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

Health Tips: सेहत को हो सकता है खतरा…….’अनार के साथ ना खाएं ये चीजें……

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर आरबीएसई माध्यमिक 2025 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.उसके बाद रोल नंबर और जन्मतिथि (जैसा कि एडमिट कार्ड पर लिखा हो) जैसे डिटेल्स दर्ज करें.
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका आरबीएसई 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अपने रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
इन तरीकों से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

SMS के माध्यम से: मोबाइल में RJ10 के बाद अपना रोल नंबर टाइप करें और उसे 56263 या 5676750 पर भेज दें. हालांकि सही फॉर्मेट और नंबर की पुष्टि बोर्ड द्वारा बाद में की जाएगी.

डिजिलॉकर के माध्यम से: डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर लॉगिन करें. फिर ‘एजुकेशन’ सेक्शन में ‘RBSE’ या ‘राजस्थान बोर्ड’ चुनें. उसके बाद रोल नंबर और वर्ष 2025 दर्ज करें और अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर लें.

उमंग ऐप के माध्यम से: रिजल्ट देखने के लिए छात्र उमंग ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 10 लाख से भी अधिक छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 9,67,392 पास हुए थे यानी कुल पासिंग प्रतिशत 93.03 फीसदी रहा था. वहीं, लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 93.46 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 92.64 फीसदी रहा था. पासिंग प्रतिशत के मामले में इस परीक्षा में दौसा जिला टॉप पर रहा था.

पिछले साल गुड़िया मीना (दौसा जिला) ने आरबीएसई 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक (सभी विषयों में पूरे अंक) प्राप्त करके पूरे राज्य में टॉप किया था. वैसे आरबीएसई ने कुछ साल पहले ही आधिकारिक रूप से टॉपर्स की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों के जिला-स्तरीय प्रदर्शन और कुछ टॉपर्स के नाम साझा किए गए थे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर