15 बीवी, 30 बच्चे और 100 नौकर… जैसे ही प्राइवेट प्लेन से उतरा राजा, अबू धाबी एयरपोर्ट पर लग गया लॉकडाउन
Viral Video: अबू धाबी एयरपोर्ट पर 15 बीवी, 30 बच्चे और 100 नौकरों संग पहुंचे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो पुराना है, मगर लोगों का ध्यान खिंचने में सफल रहा है.
Viral Video: अबू धाबी एयरपोर्ट पर 15 बीवी, 30 बच्चे और 100 नौकरों संग पहुंचे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो पुराना है, मगर लोगों का ध्यान खिंचने में सफल रहा है.
आर्थिक समझौता के लिए
राजा मस्वाती-III यूएई दौरे पर आर्थिक समझौतों के लिए गए थे. लेकिन, रॉयल लाइफ सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वीडियो में राजा को लियोपर्ड प्रिंट की पारंपरिक पोशाक में दिख रहे थे जबकि उनकी 30 पत्नियां रंग-बिरंगे अफ्रीकी परिधानों में चमक रही थीं. 100 नौकरों का जत्था राजा और रानी के सामान संभालते नजर आ रहे थे. राजा के शाही जीवन देखकर पूरी दुनिया हैरान है.
मस्वाती-III के पिता के 125 बीवियां
अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड, जिसे अब इस्वातिनी के नाम से जाना जाता है. इस देश के राजा हैं मस्वाती-III, इनकी 30 बीवियां हैं. मगर, ये हैरान करने वाली बात ये है कि इनके पिता की 70 से अधिक लगभग 125 के करीब बीवियां थीं. जबकि उनके 210 से अधिक बच्चे और 1000 के करीब नाती-पोते हैं.
मस्वाती-III को कब मिली सत्ता
राजा मस्वाती 1986 से राजा हैं. वह दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में शुमार हैं. उनकी संपत्ति 1 अरब डॉलर से ज्यादा बताई जाती है। उनके पास 15 पत्नियां और 35 से ज्यादा बच्चे हैं. वे हर साल ‘रीड डांस’ समारोह में नई दुल्हन चुनते हैं. लेकिन उनका यह वैभव उनके देश की गरीबी पर सवाल उठाता है. इस्वातिनी में 60% आबादी गरीबी रेखा से नीचे है और राजा के लग्जरी खर्चों पर घरेलू विरोध बढ़ रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग कह रहे हैं, ‘राजा का काफिला तो पूरा गांव लग रहा है!’
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप