Explore

Search

October 15, 2025 3:54 am

सोशल मीडिया से जुटाए गरीब परिवार के लिए आर्थिक राशि

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

*बसवा । तहसील के धपावन खुर्द गांव में स्व. भगवानसहाय प्रजापत का लम्बी बीमारी से निधन हो गया था। स्व. भगवान सहाय मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब स्व. भगवान सहाय की मृत्यु हो जाने से परिवार में उनकी विधवा पत्नी और पांच छोटे छोटे मासूम बच्चों पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। स्व. भगवान सहाय ही इस परिवार का एकमात्र सहारा था। सुखदेवा मास्टर और रत्तीराम मीना ने बताया कि परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए व बच्चों की शिक्षा व भविष्य को देखते हुए स्व. भगवान सहाय नाम से सोशल मीडिया पर सहायता मिशन चलाया। इस मिशन में समस्त ग्रामवासियों के साथ साथ सर्व समाज नवयुवक हेल्प टीम व सर्व समाज के बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर सहयोग करवाया। मिशन में कुल सहयोग राशि 114700 रुपए रही। जो उपस्थित टीम के सदस्यों तथा धपावन खुर्द ग्रामवासियों के द्वारा पीड़ित परिवार को सुपर्द की गई। कुल राशी में से स्व.भगवान सहाय के बच्चों के नाम 1 लाख रुपए की एफडी करवाने का निर्णय उपस्थित सदस्यों द्वारा लिया गया तथा शेष राशी पीड़ित परिवार को घर खर्च के लिए दिए गए। एम के सौगुण ऐंचेडी और नरसी मीना रेलवे जगसोली ने बताया कि इस मिशन में उच्चतम सहयोग 5100 रू रविंद्र राणा डीएमआरसी, 2100 रू सुरेश गुरुजी चैनपुरा, 2100 रू अनिल प्रजापत डीएमआरसी कुंडल भांवता,1100 रू गणधारी थानेदार डाबला टीम अध्यक्ष,1100 रू पिंटू बैरवा ऐंचेडी आदि का रहा। इस मिशन में सक्रिय सदस्य अनिल प्रजापत, दिनेश प्रजापत,मिट्ठन खोड़ा दिल्ली पुलिस चंदुपूरा, मुकेश तलाई, हरिओम जरासी, विजेन्द्र गुरुजी गुल्लाना,महेश प्रजापत गढ़ हिम्मतसर, घनश्याम लोटवाड़ा, सीताराम आसन, जितेंद्र प्रजापत अनावडा, सुरेश थानेदार रामनगर जामडोली, शीशराम प्रजापत आदि रहें। मिशन समापन के अवसर पर रतिराम मीणा धपावन खुर्द (सामाजिक कार्यकर्त्ता), सुखदेवा मास्टर करनावर, हंसीराम प्रजापत भोलू की कोठी टोडाभीम, मुंशी टी स्टॉल गुढ़ा कटला, सुरेश प्रजापत, बाबूलाल प्रजापत,दिनेश मीणा आदि नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल

राजस्थान

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर