मध्यप्रदेश में वेदर सिस्टम एक्टिव होने से सागर जिले में बारिश का दौर जारी है। सोमवार रात जिले में झमाझम बारिश हुई। सागर शहर में रुक-रुककर रातभर बारिश का दौर चलता रहा। लगातार हुई बारिश से शहर की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। वहीं निचली बस्तियों में पान.
मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ के साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने के कारण बारिश की स्टॉन्ग एक्टिविटी है। सोमवार को सागर जिले में बारिश होगी। वहीं अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।
भगवान भोलेनाथ: नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी…….’सावन में असुविधा से बचने के लिए पहले निपटा लीजिए काम……’
पिछले 24 घंटों में 70 मिमी औसत बारिश हुई
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 372 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 23 जुलाई तक 490.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी थी। जिले में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बीना में 164.4 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में सागर में 142.8 मिमी, जैसीनगर में 25.4, राहतगढ़ में 34, खुरई में 126.6, मालथोन में 72, बंडा में 85, शाहगढ़ में 15, गढ़ाकोटा में 50.6, रहली में 75, देवरी में 36.5 और केसली में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
ककरयाऊ मार्ग पर जमा हुआ पानी।
