Explore

Search

October 16, 2025 3:51 pm

आज भी बारिश का अलर्ट- सागर में रातभर में ढाई इंच बारिश……..’निचली बस्तियों और सड़कों पर भरा पानी…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मध्यप्रदेश में वेदर सिस्टम एक्टिव होने से सागर जिले में बारिश का दौर जारी है। सोमवार रात जिले में झमाझम बारिश हुई। सागर शहर में रुक-रुककर रातभर बारिश का दौर चलता रहा। लगातार हुई बारिश से शहर की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। वहीं निचली बस्तियों में पान.

मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ के साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने के कारण बारिश की स्टॉन्ग एक्टिविटी है। सोमवार को सागर जिले में बारिश होगी। वहीं अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।

भगवान भोलेनाथ: नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी…….’सावन में असुविधा से बचने के लिए पहले निपटा लीजिए काम……’

पिछले 24 घंटों में 70 मिमी औसत बारिश हुई

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 372 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 23 जुलाई तक 490.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी थी। जिले में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बीना में 164.4 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में सागर में 142.8 मिमी, जैसीनगर में 25.4, राहतगढ़ में 34, खुरई में 126.6, मालथोन में 72, बंडा में 85, शाहगढ़ में 15, गढ़ाकोटा में 50.6, रहली में 75, देवरी में 36.5 और केसली में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

ककरयाऊ मार्ग पर जमा हुआ पानी।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर