नई दिल्ली. एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के संस्थापक एवं निवेशक राधाकिशन दमानी ने लेंसकार्ट सॉल्यूशंस में करीब 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है. लेंसकार्ट के आईपीओ से पहले यह निवेश किया गया है. लेंसकार्ट आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और चार नवंबर को बंद होगा. IPO में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे. साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
लेंसकार्ट की स्थापना 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने की थी. पीयूष बंसल रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर नजर आ चुके हैं. 2010 में एक ऑनलाइन आईवियर मंच के रूप में इसने शुरुआत की और 2013 में नयी दिल्ली में अपना पहला बिक्री केंद्र खोला. पिछले कुछ वर्षों में इसने आईवियर श्रेणी में देश के सबसे प्रमुख उपभोक्ता ब्रांड में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है.
दमानी ने लगाया पैसा
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के फाउंडर राधाकिशन दमानी की पत्नी श्रीकांता आर. दमानी ने 23 अक्टूबर, 2025 को नेहा बंसल से लेंसकार्ट में 22,38,806 इक्विटी शेयर (0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) 402 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदी. इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 90 करोड़ रुपये है.
लेंसकार्ट IPO में 15 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं. इसके बाद 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
लेंसकार्ट अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल भारत भर में नए स्टोर खोलने, टेक्नोलॉजी और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस क्षमताओं में निवेश करने, ब्रांड मार्केटिंग और प्रचार, खरीद करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
लेंसकार्ट की आर्थिक स्थिति
लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 2025 में 297.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पिछले दो साल में 33 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ रेवेन्यू 23 प्रतिशत बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये हो गया. ग्रॉस मार्जिन 500 बेसिस पॉइंट्स से अधिक बढ़कर लगभग 69 प्रतिशत हो गया.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






