भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर के फैसले विवादों में घिर गए. दोनों ही अंपायर्स की ओर से कई फैसले भारत के खिलाफ दिए गए. खेल के चौथे दिन फिल्ड अंपायर पॉल राइफल के फैसलों पर जमकर बवाल देखने को मिला. उन्होंने कुछ दो फैसले गलत दिए, जो भारत के खिलाफ थे. जिसके बाद पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंपायर पॉल राइफल के फैसलों पर कड़ा ऐतराज जताया है और एक बड़ा बयान दिया.
एक्सपर्ट से जानें……’क्या पेट का साफ न होना बन सकता है; पिंपल्स की वजह……
पॉल राइफल के विवादित फैसले
पॉल राइफल ने चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर जो रूट को LBW आउट नहीं दिया. वहीं, डीआरएस में देखा गया कि गेंद विकेट पर लग रही थी. लेकिन अंपायर कॉल के तहत ऑन फिल्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला जा सका. वहीं, भारत की दूसरी पारी के दौरान 15वें ओवर में ब्रायडन कार्स की पहली गेंद पर शुभमन गिल को भी पॉल राइफल ने कैच आउट करार दिया. लेकिन रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद उनके बल्ले से काफी दूर थी. अच्छी बात ये रही कि गिल ने सही समय में डीआरएस का इस्तेमाल किया और वह नॉटआउट रहे.
पॉल राइफल के फैसलों पर अश्विन का बड़ा बयान
ऐसे में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पॉल राइफल के फैसलों पर बात करते हुए कहा, ‘जब भी भारत गेंदबाज़ी करता है, पॉल राइफल को हमेशा लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है. जब भी भारत बल्लेबाजी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि बल्लेबाज आउट हैं. अगर ये भारत के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी टीमों के खिलाफ है, तो आईसीसी को इस पर ध्यान देना होगा.‘ इसके अलावा अश्विन ने गिल को आउट दिए जाने के फैसले पर कहा, ‘मेरे पास एक सेडान कार है, जिसे मैं बल्ले और गेंद के बीच के गैप में पार्क कर सकता हूं. यह साफ है कि आउट नहीं था. लेकिन यह पहली बार नहीं है. मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा था, ‘जब भी पॉल आएंगे, भारत नहीं जीतेगा.’
इस मैच में दूसरे फिल्ड अंपायर सैकत शरफुद्दौला हैं. उन्होंने भी इस मैच के दौरान भारत के खिलाफ फैसले दिए. सैकत शरफुद्दौला ने भारत की पहली पारी के दौरान आकाश दीप को एक ही ओवर में दो बार LBW आउट दे दिया था. लेकिन वह दोनों बार DRS के चलते बच गए थे.
