Explore

Search

October 9, 2025 1:16 am

पुतिन का दावा: ईरान में जहां है परमाणु बनाने वाला यूरेनियम, उस बंकर को नहीं भेद पा रहा इजराइल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बंकर ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट नतांज, फोर्डो और बोशहर पर इजराइल हमले के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा दावा किया है. पुतिन के मुताबिक इस हमले से ईरान के यूरेनियम संवर्धन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अभी भी वहां बंकर के नीचे यूरेनियम संवर्धन का काम जारी है.

पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि बोशहर में रूस के 200 कर्मचारी काम कर रहे थे. मैंने उन सबसे बात की है. मैंने इजराइल से भी बात की है और कहा है कि मेरे लोगों पर कोई अटैक न हो पाए.

पुतिन ने यह दावा किया है कि इजराइल ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया है कि रूस के लोगों पर ईरान में कोई अटैक नहीं होगा.

बालों को पहुंचता है नुकसान…….’हेयर वाश के बाद तुरंत ना करें ये 5 काम…..

नतांज के बर्बाद होने का किया गया था दावा

न्यूक्लियर वॉचडॉग ने 2 दिन पहले दावा किया था कि इजराइली हमले में नतांज साइट पूरी तरह बर्बाज हो चुका है. नतांज को ईरान का सबसे प्रमुख साइट माना जाता है. इजराइल डिफेंस फोर्स ने फोर्डो न्यूक्लियर साइट के भी बर्बाद होने की बात कही थी.

हालांकि, ईरान का कहना था कि साइट को थोड़ा नुकसान तो जरूर हुआ है, लेकिन पूरी तरह से बर्बाद नहीं हुआ है. ईरान में कुल 6 न्यूक्लियर साइट का खुलासा अब तक हुआ है, जहां पर यूरेनियम संवर्धन का काम हो रहा है.

ये सभी तेहरान के आसपास ही हैं. ईरान उत्तर कोरिया, पाकिस्तान और रूस की मदद से यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है.

ईरान के पास 9 बम बनाने इतना यूरेनियम

IAEI के मुताबिक ईरान ने 9 परमाणु बम बनाने इतना यूरेनियम तैयार कर लिया है. ईरान कभी भी इसे बना सकता है. इसी डर से इजराइल ने ईरान पर स्ट्राइक कर दिया है. इजराइल के निशाने पर ईरान के बड़े सैन्य अफसर, परमाणु वैज्ञानिक और न्यूक्लियर साइट है.

इजराइल को इस स्ट्राइक में अमेरिका का खुलकर साथ मिल रहा है. बुधवार रात पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बस देख रहे हैं. हमारी कोशिश इतनी है कि ईरान परमाणु हथियार न बनाए.

रूस ईरान और इजराइल के बीच शांति समझौता कराने में भी जुटा है. पुतिन ने इसके लिए खुद यूएई के प्रमुख से बात की है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर